20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में पंचायत सरकार भवन बनाने पर विवाद, बुजुर्ग की हत्या के बाद फोर्स तैनात

Bihar Crime: नवादा एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Bihar Crime: पटना. बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर हुए दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई है. मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की जान चली गई है. मारपीट में दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना ग्राम पंचायत खरसाड़ी का है.

जमीन को लेकर चल रहा है विवाद

नवादा एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार खरसाड़ी में पंचायत सरकार के भवन के निर्माण को लेकर मुखिया सूरज पासवान और उप मुखिया अरविंद कुमार ने करमाटाढ़ स्कूल परिसर में जमीन का प्रस्ताव दिया था. गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इसी बात पर रविवार को गौतम कुमार और उसके अन्य साथियों का उप मुखिया से झगड़ हुआ था. इसके बाद मोहम्मद आबिद हुसैन नाम का शख्स गवाही देने थाने पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आरोपी गौतम यादव अपने साथियों के साथ आबिद के दुकान पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की. इसी बीच आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पुहंचे. आरोपियों नेउनके साथ भी मारपीट की. मारपीट में घायल 70 वर्षीय मोहम्मद सज्जाद की मौके पर ही मौत हो गई.

तनाव के बीच पुलिस बल तैनात

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना से इलाके में सांप्रदयिक तनाव होने की आशंका पैदा हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई. मंगलवार को स्कूल रोड, मस्जिद गली समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. नवादा एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Also Read: Bihar Crime: सीतामढ़ी में दादी ने खिलाया जहर, पोती की मौत, पोता की हालत नाजुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें