11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 146 नए मामले, 12 की मौत

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 146 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं. इनमें से राजधानी पटना में सबसे अधिक 64 मामले दर्ज किए गए हैं.

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 146 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं. इनमें से राजधानी पटना में सबसे अधिक 64 मामले दर्ज किए गए हैं. पूरे बिहार में इस वर्ष अब तक 4,976 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं. जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से पटना में 5 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में डेंगू के 146 नए मामले

पटना के अलावा गया से 8, बेगूसराय से 13, पूर्णिया से 7, औरंगाबाद से 6, सारण से 9, वैशाली से 5, भागलपुर से 2, मुजफ्फरपुर से 3, नालंदा से 3, समस्तीपुर से 1, नवादा से 1, मधुबनी से 3, भोजपुर से 1 मामले सामने आए हैं. इन जिलों के अलावा भी कई अन्य जिलों से डेंगू के नये मरीज मिले हैं.

Also Read: घाटे में डूबा भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक, अब इस बैंक से होगा विलय!

डॉक्टरों ने क्या दी सलाह?

चिकित्सकों ने जनता से अपील की है कि डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उचित उपचार लें. बुखार होने पर खुद से कोई दवा न लें, केवल पैरासीटामोल का उपयोग करें. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के दौरान अन्य दवाओं का गलत इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है.

पटना के प्रमुख अस्पतालों में मुफ्त जांच और उपचार

पटना के प्रमुख अस्पतालों – पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स, और आरआईआरआईएम में डेंगू की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है. यदि जांच के परिणाम पॉजिटिव आते हैं तो डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें