विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आते ही विभिन्न राजनीितक दलों ने किलेबंदी शुरू कर दी है. एक तरफ सत्ता पक्ष के जदयू व भाजपा ने वर्चुअल संवाद के तहत अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया, वहीं दूसरी तरफ राजद व कांग्रेस ने आमने-सामने की मीटिंग में अपने कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने को कहा.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने महिला जदयू के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा है कि जदयू लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण के पक्ष में है. उन्होंने महिला जदयू के कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी नेत्रियां एक-एक बूथ पर जाकर संवाद स्थापित करें. विपक्षी दल बिहार में फिर से शराब लागू करने की बात कह रहे हैं ऐसे में घर-घर जाकर महिलाओं से पूछें कि वे शराबमुक्त खुशहाल बिहार चाहती हैं या फिर उत्पीड़न का पुराना दौर. उन्होंने सभी नेत्रियों का आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नौ अगस्त, 2020 को 2.51 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प को सफल बनाएं. लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे, उसे नीतीश कुमार ने अमलीजामा पहनाया.
भाजपा बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कहा कि राज्य के सभी बूथों पर निरंतर जनसंपर्क चलाएं. साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ें और इनकी जानकारी भी दें. जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करें. परंतु इसमें सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क समेत कोरोना को लेकर जारी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें. भूपेंद्र यादव गुरुवार को प्रदेश कार्यालय से ही ऑनलाइन सात जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही लगातार चार दिनों से अलग-अलग जिलों से हो रही क्षेत्रीय बैठक का समापन हो गया. भाजपा के चार संगठनात्मक जिले भागलपुर, बांका, नवगछिया और मुंगेर बच गये. इन जिलों में लॉकडाउन के कारण बैठक नहीं हो पायी है. बिहार प्रभारी ने कहा कि जनहित के किये कार्यों को जनता के बीच बताएं. संगठन के विस्तार के लिए भी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर संपर्क करें. संगठन के विस्तार में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के किये गये ऐतिहासिक कार्यों और फैसलों को जन-जन तक बताएं.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश के सभी विधायकों, विधान पार्षदों, जिला अध्यक्षों, महासचिव और प्रदेश कार्यसमिति और दूसरे सभी प्रकोष्ठों के शीर्ष पदाधिकारियों को जोश फूंकते हुए उम्मीद जतायी कि अक्तूबर तक हम सब के नेता लालू प्रसाद बाहर आ जायेंगे. इससे पार्टी को नयी ताकत मिलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गुरुवार को तीन घंटे चली इस मैराथन बैठक में दो टूक कहा कि इस बार हम पिछले चुनाव से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे. इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस महीने के अंत तक महागठबंधन के साथियों के साथ सीटों के बंटवारे पर भी उम्मीद जतायी. पार्टी विधायक, पदाधिकारियों की बैठक में तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को एकजुट होकर अपनी सरकार बनानी है. मतभेद भुला दीजिए. निजी हितों को छोड़कर पार्टी की सोचिए. पार्टी आप सबके बारे में सोचेगी. यह मेरा दावा है.