24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Update: मानसून की विदायी से पहले नेपाल की बारिश से बिहार में बाढ़ संकट

Bihar Flood 27 तारीख की सुबह तक राज्य के उत्तर-पूर्व जिलों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गयी है. किसी भी एक दिन में इतनी बारिश 2019 में दर्ज की गयी थी.

Bihar Flood Update: मानसून की विदायी से ठीक पहले बिहार में नये सिरे से बाढ़ का संकट गहराने का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. वहीं शक्तिशाली ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम बिहार से गुजर रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार यह ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगी. इस दौरान नेपाल की तलहटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में उस इलाकों में तेज रफ्तार के साथ नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है. इस दौरान आइएमडी ने नदियों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

इधर पिछले 24 घंटे में बिहार में इस सीजन की किसी भी एक दिन में सर्वाधिक 50 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बारिश का यह दौर 27 तारीख को देर रात तक जारी रहा. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 28 तारीख को भी उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य,दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों मसलन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीवान,सारण,गाेपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,वैशाली,शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर,भोजपुर,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय ,लखीसराय और जहानाबाद में जबरदस्त बारिश होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें… Pawan Singh की शादी से पहले ज्योति सिंह का रिकॉर्डिंग वायरल, कहा- मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई

इसके बाद बारिश का दौर धीरे-धीरे कम होता जायेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. खासतौर पर पश्चिमी-पूर्वी चंपारण आर मधुबनी के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है.

जानकारी के अनुसार 27 तारीख की सुबह तक राज्य के उत्तर-पूर्व जिलों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गयी है. किसी भी एक दिन में इतनी बारिश 2019 में दर्ज की गयी थी. रिकार्ड की गयी बारिश का ब्यौरा इस प्रकार है-

जगह (जिला)- बारिश की मात्रा ( मिलीमीटर में )

फॉर्बिसगंज (अररिया)- 340

जोकीहाट (अररिया)- 306

चरघरिया (किशनगंज)- 285

पलासी (अररिया)- 281

रानीगंज (अररिया)- 269

सिकटी (अररिया)- 268

तेघाघाच (किशनगंज)- 266

बहरगामा (अररिया) – 263

कोचाधामन (किशनगंज)- 252

श्रीनगर (पूर्णिया)- 247

कुर्साकांटा (अररिया)- 232

किशनगंज (किशनगंज)- 228

अररिया (अररिया)- 224

नरपतगंज (अररिया)- 204

दगरुआ- (पूर्णिया) – 204

राघोपुर (सुपौल)- 203

तैयबपुर(किशनगंज) – 202

बहादुरगंज (किशनगंज)- 201

जलालगढ़ (पूणिया)- 200

इन जिलों के अलावा मधेपुरा, कटिहार के कई इलाकों में 141 से 200 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें