नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. निचले इलाकों में कई सड़कें पानी में बह गयी हैं. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. शनिवार को गंडक बराज से लगभग ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
उधर,मधुबनी में कमला,कोसी, भूतही बलान सहित विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयनगर एवं झंझारपुर में कमला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बेनीपट्टी में अधवारा समूह की नदियों धौंस का भी जलस्तर बढ़ रहा है.सीतामढ़ी के इलाके में बागमती व अधवारा समूह की नदियों में उफान जारी है. बागमती नदी का जलस्तर सोनाखान, डुब्बाधार, कटौझा तथा अधवारा का जलस्तर सुंदरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.