11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की छात्रा ने सैनिटरी पैड पर उठाया था सवाल, ये कंपनी अब मुफ्त में देगी शिक्षा और पैड

बिहार में सैनेटरी पैड का मामला सुर्खियों में आने के बाद अब एक सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी ने छात्रा को बड़ा ऑफर दिया है. कंपनी के सीईओ ने छात्रा की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि हम छात्रा को पूरे साल भर एवर्टीन के नीम और कुसुम सैनेटरी पैड मुफ्त में मुहैया कराएंगे.

IAS हरजोत कौर से पटना में सशक्त बेटियां समृद्ध बिहार कार्यक्रम के दौरान एक स्कूली छात्रा ने फ्री सैनेटरी पैड को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में आईएएस द्वारा दिया गया विवादित बयान अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है. इस मुद्दे पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि सैनेटरी नैपकिन के लिए राज्य सरकार प्रति वर्ष 300 रुपये देती है. लेकिन शायद बच्ची या आईएएस अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी.

एक साल के लिए मुफ्त पैड

सैनेटरी पैड के इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद अब एक सैनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी ने छात्रा को बड़ा ऑफर दिया है. PAN हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ चिराग पान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से छात्रा की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि हम छात्रा को पूरे साल भर एवर्टीन के नीम और कुसुम सैनेटरी पैड मुफ्त में मुहैया कराएंगे. साथ ही कंपनी ने छात्रा के ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च भी उठाने का जिम्मा लिया है.

देश में मासिक धर्म को माना जाता है टैबू

कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारे देश में मासिक धर्म स्वच्छता को एक वर्जित विषय यानि की टैबू माना जाता रहा है. इस विषय पर पीढ़ियों से सिर्फ गुपचुप तरीके से ही चर्चा की जाती है. हमें जल्द ही इस चलन को बदलना होगा. इसलिए आज हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जो आगे आकर इस मुद्दे को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ला सकें. सार्वजनिक मंच पर इस विषय पर विश्वास के साथ बोलने के लिए सीईओ ने छात्रा के साहस को सलाम किया है.

क्या है विवाद 

दरअसल एक कार्यक्रम में आईएएस हरजोत कौर बम्हरा से कमला नेहरू नगर से आयी एक छात्रा ने सवाल किया था कि सरकार सब कुछ दे रही है फिर सैनेटरी पैड क्यों नहीं दे सकती. इसपर हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि आज सेनेटरी पैड मांग रही हो कल को जींस पैंट मांगोगी. परसों सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन के लिए साधन भी मुफ्त में मांग करोगी. आईएएस अधिकारी द्वारा दिए गए इसी बयान के बाद से इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है.

Also Read: IAS हरजोत कौर विवाद पर बोले तेजस्वी यादव, कहा बिहार सरकार सैनिटरी नैपकिन के लिए पहले से दे रही 300 रुपये
क्या कहा रिया ने 

छात्रा का कहना है कि वो मैंने जो सैनेटरी पैड को लेकर जो सवाल किया था उस पर आईएएस अधिकारी मैडम को जवाब देने से पहले सोचना चाहिए था कि वो कार्यक्रम में क्या बोल रही हैं. हम वहां झगड़ा नहीं बल्कि अपनी बात रखने गए थे. सरकार कहती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ. मैडम तो खुद भी एक लड़की हैं उन्हें ऐसा जवाब नहीं देना चाहिए था. एक आईएएस अधिकारी को ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें