Bihar Holi: पटना. होली में बिहार आने की सोच रहे हैं तो अपना बटुआ टटोल लीजिए. इस बार भी आपकी मुश्किलें कम होनेवाली नहीं है. 14 मार्च को होली है, लेकिन सात मार्च के आसपास से ही बिहार आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में टिकटों की प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है. विमानों का भी यही हाल है. पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट के लिए हवाई कंपनियों ने कई गुणा किराया अभी से ही बढ़ा दिया है.
मुंबई -पटना का किराया 8500 पहुंचा
मुंबई से पटना के बीच सामान्य दिनों का किराया पांच हजार के आसपास का है. होली के ठीक एक दिन पहले यानी 13 मार्च को न्यूनतम किराया अभी ही लगभग 8500 रुपये पहुंच गया है. इंडिगो की दोपहर 12.55 की उड़ान का किराया 8426 रुपये है, जबकि शाम छह बजकर पांच मिनट की उड़ान का किराया भी इतना ही है. इंडिगो की वन स्टॉप फ्लाइट (वाया हैदराबाद) का किराया दस हजार 348 रुपये है. किराये में बढ़ोतरी सात मार्च के बाद से ही दिखने लगी है.
नई दिल्ली-पटना का किराया 8076
नई दिल्ली-पटना मार्गपर सामान्य दिनों में किराया साढ़े तीन हजार से चार हजार रहता है. लेकिन, होली के पहले सात मार्च को अधिकतम किराया 75 सौ पहुंच गया है. एयर इंडिया की सुबह 8.20 बजे की उड़ान का किराया इस दिन 7430 रुपये है. इस दिन न्यूनतम किराया पांच हजार है. 12 मार्च को अधिकतम किराया 9094 है. स्पाइस जेट की सुबह 8.30 की उड़ान का किराया 8 हजार 76 रुपये है. बेंगलुरु -पटना सात मार्च को किराया 8340 है, जबकि 13 मार्च को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान का 8971 है. इस दिन सबसे महंगी उड़ान स्पाइस जेट की है.
बड़ी ट्रेनों में कोई जगह नहीं
नई दिल्ली-पटना मार्ग पर सात मार्च को संपूर्णक्रांति की थ्री एसी में 97 वेटिंग है. 2एसी में 36 जबकि फर्स्ट एसी में सात वेटिंग है. स्लीपर में 111 वेटिंग है. इसी दिन तेजस राजधानी में थ्री एसी 60, टू एसी में 15 और फर्स्ट एसी में चार वेटिंग है. मगध एक्सप्रेस के स्लीपर में इस दिन 71, थ्री एसी में 55 जबकि टू एसी में 15 वेटिंग है. इस दिन इस ट्रेन की फर्स्ट एसी में दो वेटिंग है. श्रमजीवी में इस दिन स्लीपर में 66, भागलपुर गरीब रथ में 143 वेटिंग है. संघमित्रा एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी में सात मार्च के बाद प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है. सात मार्च को स्लीपर में 217, थ्री एसी में 119, जबकि 2 एसी में 51 वेटिंग है. आठ, नौ और दस मार्च को प्रतीक्षा सूची और लंबी हो गई है. 12 मार्च को स्लीपर में 184, थ्री एसी में 80, टू एसी में 28 वेटिंग हैं.
Also Read: Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया