Bihar IAS Transfer: बिहार में 43 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. नीतीश सरकार ने एक दर्जन जिलों में नए डीएम की तैनाती की है. बेगूसराय, भोजपुर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, समस्तीपुर, अरवल, शिवहर, रोहतास, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा सहित 12 जिलों में जिलाधिकारी को बदला गया है. तीन नगर निगम में नए नगर आयुक्त की नियुक्ति हुई है. वहीं चार जिलों में नए डीडीसी की तैनाती की गयी है.
- भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया बनाए गए हैं जो पहले DDC पटना के पद पर थे.
- समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा बनाए गए हैं जो अभी बेगूसराय के डीएम थे.
- बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला बनाए गए हैं जो अभी किशनगंज के डीएम थे.
- अरवल का डीएम कुमार गौरव को बनाया गया है जो अभी दरभंगा के नगर आयुक्त थे.
- लखीसराय का डीएम मिथिलेश मिश्र को बनाया गया है जो अभी निदेशक मध्याह्न भोजन के पद पर थे.
- रोहतास की डीएम उदिता सिंह बनायी गयी हैं जो नालंदा में अभी बंदोबस्त पदाधिकारी पद पर थीं.
- किशनगंज के डीएम विशाल राज बनाए गए हैं जो अभी राज्य परिवहन आयुक्त पद पर थे.
- जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा बनी हैं जो गया की नगर आयुक्त पद पर थीं.
- शेखपुरा के डीएम आरिफ अहसन बने हैं. संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग पद पर थे.
- मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह बनाए गए हैं. जो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक पद पर अभी थे.
- शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रेय बनाए गए हैं. जो उद्योग विभाग के हस्तकरघा व रेशम निदेशालय में निदेशक थे.
- अररिया के डीएम अनिल कुमार बने हैं जो बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निदेशक पद पर थे.
डीएम की भूमिका में नहीं दिखेंगे ये जिलाधिकारी…
अरवल की डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया. मध्याह्न भोजन के निदेश के अतिरिक्त प्रभार में भी वे रहेंगे. शिवहर के डीएम पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. जबकि जमुई के डीएम राकेश कुमार को निदेशक चकबंदी बनाया गया. रोहतास के डीएम नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त बनाए गए. मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा को निदेशक नि:शक्तता बनाया गया.
कई जिलों में डीडीसी व नगर निगम में नगर आयुक्त का तबादला
बता दें कि तीन नगर निगम में नये नगर आयुक्त की भी तैनाती की गयी है.कटिहार,पूर्णिया और गया नगर निगम के आयुक्त बदले गए हैं जबकि पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया में नए डीडीसी की तैनाती की गयी है.