केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर से NRC पर बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपके मंत्री भी अब पहचान पत्र की जरूरत महसूस कर रहे हैं और अगर एनआरसी लागू नहीं हुआ तो भारतवंशियों की संख्या कम होती जाएगी. भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने बांग्लादेशियों समेत अन्य देशों के घुसपैठियों को देश के लिए खतरा बताया. वहीं गिरिराज सिंह के बयान से जदयू खुद को किनारे करते नजर आयी है.
गिरिराज सिंह ने एनआरसी का राग छेड़ा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान पूरे देश में एनआरसी की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि अगर राज्यों ने NRC लागू नहीं किया तो 200 से ऊपर जिले भारत में हैं, जहां भारतवंशियों की संख्या कम हो जाएगी और बांग्लादेशी व रोहंगिया अवैध तरीके से पसर जाएंगे. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर आपके मंत्री मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अवैध घुसपैठ की जांच और सर्टिफिकेट यानी एनआरसी की मांग कर रहे हैं. पर आप इसका विरोध करते हैं.
जदयू प्रवक्ता ने क्या दी प्रतिक्रिया…
इधर, गिरिराज सिंह के बयान से बिहार की राजनीति भी गरमायी है. जदयू की ओर से गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी एमएलसी नीरज कुमार ने दी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनआरसी पर विमर्स की जरूरत है. बिहार ने जो नजीर पेश किया है कि शैक्षणिक विकास किजिए. देश की तमाम समस्या की जड़ वहीं है. शैक्षणिक विकास करने से किसी से आगे या पीछे जाने की जरूरत नहीं होगी.
अपने बयानों से सुर्खियों में हैं गिरिराज सिंह
गौरतलब है कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने हाल में ही आरएसएस पर टिप्पणी करने वाले मौलाना तौकीर रजा पर भी हमला बोला था. RSS को आतंकी संगठन बताए जाने पर गिरिराज सिंह भड़के थे और कहा कि तौकीर रजा के खानदान को अगर आजादी के ही समय पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो आज तौकीर रजा पैदा ही ना होता. तुष्टीकरण का आरोप केंद्रीय मंत्री ने लगाया था. इधर, एनआरसी की मांग कर रहे गिरिराज सिंह पर राजद प्रवक्ताओं ने भी हमला बोला है.