21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: बिहार में इस जमीन का नहीं हो रहा सर्वे, जानें क्यों?

Bihar Land Survey खगड़िया व परबत्ता में 81 हजार एकड़ टोपो लैंड है. जिसका सर्वेक्षण विभागीय आदेश के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अकेले खगड़िया अंचल के रहीमपुर मौजा में करीब 4 हजार टोपो भूमि है.

Bihar Land Survey खगड़िया में दूसरे चरण में टोपो लैंड का सर्वे नहीं होगा. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने इसको लेकर सभी पंचायतों के मुखिया, कानूनगो, शिविर प्रभारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखकर टोपो भूमि के विशेष सर्वेक्षण पर रोक लगाने का आदेश दिया है. बुधवार को अनुमंडल सभागार में सर्वे अमीन को ट्रेनिंग दी गयी.

जानें टोपो लैंड भूमि का सर्वे

ट्रेनिंग के दौरान जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि टोपो लैंड भूमि का सर्वे राज्य स्तर से जारी आदेश के बाद शुरु होगा. उल्लेखनीय है कि बीते 29 अगस्त को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में टोपो भूमि का सर्वेक्षण फिलहाल रोकने को कहा गया था. इधर विभागीय आदेश के बाद जिले के आधे दर्जन से अधिक राजस्व ग्रामों में टोपो भूमि के सर्वे पर रोक लगा दी गई है.

81 हजार एकड़ टोपो लैंड है

खगड़िया व परबत्ता में 81 हजार एकड़ टोपो लैंड है. जिसका सर्वेक्षण विभागीय आदेश के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अकेले खगड़िया अंचल के रहीमपुर मौजा में करीब 4 हजार टोपो भूमि है.

जबकि परबत्ता अंचल स्थित माधवपुर गंगा बरार, टीमापुर लगार, पटपर जोराबरपुर, पटपर तेमथा 384, पटपर तेमथा 384/1, पटपर दरियापुर, दरियापुर, माधवपुर इंग्लिश, तेमथा करारी एवं तेमथा करारी पटपर राजस्व ग्राम में 4 हजार 137.62 एकड़ टोपो भूमि है.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: डीएम का निर्देश, वंशावली में कोर्ट से शपथ पत्र की जरूरत नहीं

बताया जाता है कि 1902 में खगड़िया ( तब जिला मुंगेर हुआ करता था) में जमीन का सर्वेक्षण हुआ था. उस दौरान जिस भूमि का सर्वेक्षण नहीं हुआ था. उसे टोपो भूमि कहा जाता है. इस जिले में रहीमपुर तथा परबत्ता अंचल के उक्त सभी 10 राजस्व ग्राम में स्थित है. इस भूमि का कई दशकों भू-धारी जोत- आबाद कर रहे हैं.

53 सौ भू-धारियों ने दिये स्वघोषणा पत्र

दूसरे चरण में जिले के तीन अंचल क्रमशः खगड़िया, मानसी तथा परबत्ता में भूमि का विशेष सर्वेक्षण जारी है. इन तीनों अंचलों में पांच हजार से अधिक भू- धारियों ने स्वघोषणा पत्र यानि प्रपत्र दो में भरकर अपने जमीन का ब्योरा तथा जमीन के कागजात जमा किये हैं. जानकारी के मुताबिक मानसी अंचल में 31 सौ, सदर अंचल में 13 सौ तथा परबत्ता अंचल में 927 भू- धारियों ने विशेष भू- सर्वेक्षण के लिए स्वघोषणा पत्र जमा किये हैं.

ऑन लाइन भी स्वघोषणा पत्र जमा कर सकते हैं

इधर, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री झा ने भू-धारियों से प्रपत्र दो संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बता दें कि जमीन मालिक शिविर कार्यालय के साथ- साथ ऑन लाइन भी स्वघोषणा पत्र जमा कर सकते हैं.कहते है अधिकारी सदर अंचल के रहीमपुर, परबत्ता अंचल के माधवपुर गंगा बरार, टीमापुर लगार, पटपर जोराबरपुर, पटपर तेमथा 384, पटपर तेमथा 384/1, पटपर दरियापुर, दरियापुर, माधवपुर इंग्लिश, तेमथा करारी एवं तेमथा करारी पटपर राजस्व ग्राम स्थित करीब 81 सौ एकड़ टोपो लैंड के सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगा दी गई है. जिसकी सूचना सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया तथा विशेष भू- सर्वेक्षण कर्मी व पदाधिकारियों को दी गई है. अरुण कुमार झा, बंदोबस्त पदाधिकारी खगड़िया

वीडियो भी देखें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें