21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सरकारी बस में परोसी जाती थी शराब, पकड़े गये ड्राइवर और कंडक्टर

Bihar: पटना. पटना-गाजियाबाद रुट पर चलने वाली एक सरकारी बस में यात्रियों को शराब परोसी जाती थी. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन की उस बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है.

Bihar: पटना. ट्रक और पिकअप वाहन से शराब तस्करी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन शराब के अवैध धंधे से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आयी है जिससे पुलिस भी हैरान है. पटना-गाजियाबाद रुट पर चलने वाली एक सरकारी बस में यात्रियों को शराब परोसी जाती थी. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन की उस बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में दो ड्राइवर और एक संवाहक (कंडक्टर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गिरफ्तार आरोपितों में हिमाचल प्रदेश का रहने वाला चालक जनक राज और यूपी का रहने वाला चालक सुशील कुमार शामिल है. इसके अलावा भोजपुर के रहने वाले संवाहक चंदन कुमार चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (फुलवारी) प्रशांत कुमार सिंह ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बस से ब्लेंडर प्राइड की 18 बोतल, रॉयल स्टैग की 45 बोतल और बीयर की 12 केन बरामद हुई है.

हरियाणा और यूपी से करते थे शराब की तस्करी

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि ये तीनों लगातार बस के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे थे. इस बात की सूचना हमारे प्रतिनिधि को हुई. इसके बाद टीम बनाकर बस को मोतिहारी में रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बस की डिक्की से शराब बरामद हुई. इसके बाद बस को हवाई अड्डा थाने लाया गया. थाने की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया.

यात्रियों को पसंद के अनुसार उपलब्ध करायी जाती थी शराब

सूत्रों ने बताया कि तीनों पटना से बैठने वाले कुछ यात्रियों के बीच भी शराब की आपूर्ति करते थे. मोटी रकम लेकर उन्हें शराब देते थे. यात्रियों की पसंद के अनुसार उन्हें विदेशी शराब या बियर उपलब्ध कराया जाता था. बताया जा रहा है कि बस में बैठे एक यात्री ने ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि को गुप्त सूचना दी थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई.

Also Read: Bihar Weather: पटना में मानसून के लिए अभी और इंतजार, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

तीनों के संपर्क में थे कई शराब माफिया

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ड्राइवर और संवाहक के संपर्क बिहार के कई जिलों में रहने वाले शराब माफिया से है. उन्हीं के द्वारा शराब के ऑर्डर दिये जाते थे, जिसके बाद तीनों हरियाणा और यूपी से शराब खरीदकर उन माफियाओं तक पहुंचाते थे. इसके एवज में तीनों को मोटी रकम मिलती थी. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है कि शराब की तस्करी कितने दिनों से कर रहे और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें