Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. सुबह के समय कई जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रह रही है. इसी बीच बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अगले दो दिन के लिए जारी किये अलर्ट में बताया कि राज्य के 8 जिलों में 12 जनवरी तक हल्का से माध्यम कोहरा छाया रहेगा. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 जनवरी के बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
इन 8 जिलों में छाया रह सकता है कोहरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि बिहार के भोजपुर, बक्सर, पटना,सारण, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण जिलों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहेगी. इसके अलावा बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
12 जनवरी के बाद बढ़ेगा तापमान
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अपने अलर्ट में बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिलेगा. इस वजह से 12 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
आइएमडी ने बिहार के 24 जिलों के लिए 11 जनवरी तक मध्यम से घना कुहासा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई शामिल है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में जारी रहेगा Cold Day