Bihar Monsoon: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई. उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है. बारिश करीब दो बजे शुरू हुई. आसमान में काले बादल अचानक से दिखे और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गयी. सभी तस्वीरें फोटोग्राफर सरोज कुमार की.
![Bihar Monsoon: पटना में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली उमस से राहत, देखें तस्वीरें 1 Whatsapp Image 2024 06 27 At 2.03.53 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-27-at-2.03.53-PM-1024x682.jpeg)
मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.
![Bihar Monsoon: पटना में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली उमस से राहत, देखें तस्वीरें 2 Whatsapp Image 2024 06 27 At 2.11.36 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-27-at-2.11.36-PM-1024x682.jpeg)
राजधानी पटना में झमाझम बारिश हुई. मौसम सुहाना हो गया. काफी दिनों के बाद मौसम विभाग की ओर से वर्षा और मेघ गर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था.
![Bihar Monsoon: पटना में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली उमस से राहत, देखें तस्वीरें 3 Whatsapp Image 2024 06 27 At 2.11.37 Pm 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-27-at-2.11.37-PM-1-1024x682.jpeg)
पटना के अलावा बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, सारण और सीवान में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई. इन जिलों में भी कई दिनों से वर्षा नहीं हो रही थी.
![Bihar Monsoon: पटना में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली उमस से राहत, देखें तस्वीरें 4 Whatsapp Image 2024 06 27 At 2.11.37 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-27-at-2.11.37-PM-1024x682.jpeg)
गुरुवार को राजधानी पटना के अलावा नालंदा और भोजपुर में फिर हल्की वर्षा होने की संभावना बन रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को पूरे बिहार में बादलों का असर रहेगा. अगले दो दिनों के बाद राज के सभी जिलों के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.