12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मेयर, डिप्टी मेयर और सभी वार्ड पार्षदों के बैंक खाते में आयेगा भत्ते की राशि, मानदेय पर फंसा पेंच…

Bihar News मेयर और डिप्टी मेयर के मानदेय का मामला अबतक अनसुलझा है. मानदेय और गाड़ी खर्च में से कोई एक ही दिया जाना निर्देशित है

Bihar News भागलपुर नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों के बैंक खाते में अब भत्ते की राशि आयेगी. नगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) ने 17 लाख 74 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. इससे पहले मार्च में 11.96 लाख रुपये भत्ते की राशि को स्वीकृत किया गया था और मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी थी. सभी पार्षदों को 20-20 हजार रुपये बैंक खाते में आया था. इधर, सरकार के अपर सचिव ने हिदायत दी है कि राशि की निकासी किसी भी परिस्थिति में एसी विपत्र में नहीं की जायेगी.

मेयर और डिप्टी मेयर के मानदेय का मामला नहीं सुलझा

मेयर और डिप्टी मेयर के मानदेय का मामला अबतक अनसुलझा है. मानदेय और गाड़ी खर्च में से कोई एक ही दिया जाना निर्देशित है. इस वजह से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वेतन निर्धारण के बाद भी चालू नहीं हो सका है. सिर्फ उन्हें गाड़ी खर्च दिया जा रहा है.गाड़ी खर्च मेयर और डिप्टी मेयर को मिल रहा एक समानमेयर और डिप्टी मेयर को गाड़ी खर्च एक समान मिल रहा है. मेयर को गाड़ी भाड़ा 32 हजार रुपये मासिक, ड्राइवर के लिए 12 हजार और 230 लीटर तेल दिया जा रहा है. इतना ही डिप्टी मेयर भी पा रहे हैं.मानदेय यह तय है

मेयर : 12 हजार रुपये

डिप्टी मेयर : 10 हजार रुपये

पार्षद : 2500 रुपये

सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकार के चार माह का वेतन स्वीकृतनगर निगम में पदस्थापित सहायक लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी के चार माह का वेतन को यूडीएचडी ने स्वीकृत कर दिया है. यह राशि 05 लाख 61 हजार 168 रुपये की है.

संविदा आधारित सिटी मैनेजर को भी मिलेगा बकाया वेतन 02 लाख नगर निगम में संविदा आधारित सिटी मैनेजर के बकाया वेतन को भी यूडीएचडी ने स्वीकृत कर दिया है. यहां उनके के बैंक खाते में करीब 02 लाख रुपये आयेंगे. इसके अलावा नगर पंचायत कहलगांव को , पीरपैंती, अकबरनगर, सबौर, हबीबपुर, जगदीशपुर को 11 लाख 05 हजार रुपये मिलेगा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदों को प्रतिमाह नियम भत्ते के भुगतान राशि को स्वीकृत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें