21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपति पारस को 7 दिन के अंदर पार्टी कार्यालय करना होगा खाली, नहीं तो भवन निर्माण विभाग उठाएगा यह कदम

Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को पार्टी कार्यालय वन व्हीलर आवास खाली करने का अल्टीमेटम मिला है. आवास खाली नहीं होने की स्थिति में भवन निर्माण विभाग जबरन खाली कराएगा. विभाग ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को पार्टी कार्यालय वन व्हीलर आवास खाली करने का अल्टीमेटम मिला है. आवास खाली नहीं होने की स्थिति में भवन निर्माण विभाग जबरन खाली कराएगा. विभाग ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. बता दें कि, भू-संपदा पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से पत्र जारी किया है.

7 दिन के अंदर आवास करना होगा खाली

विभाग ने पत्र में लिखा है कि, विभागीय एक्ट 1956 की धारा (4) क की शक्ति का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय लोजपा अध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि आदेश की कॉपी मिलने के 7 दिनों के अंदर आवास संख्या 1 व्हीलर रोड, शहीद पीर अली खान मार्ग, पटना को खाली कर दें. निर्धारित अवधि में अगर आवास खाली नहीं होता है, तो बाध्य होकर उसे बलपूर्वक खाली कराया जाएगा.

8 जुलाई को चिराग की पार्टी को किया गया अलॉट

आरएलजेपी के पास पटना में एक ही पार्टी का कार्यालय बचा था. भवन निर्माण विभाग द्वारा पहले राष्ट्रीय लोजपा को बिहार का प्रदेश कार्यालय खाली करने का आदेश 13 जून 2024 को जारी किया गया था. फिर 8 जुलाई को एक नया आदेश जारी कर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को अलॉट कर दिया गया. इसके बाद भी पशुपति पारस ने आवास खाली नहीं किया है.

Also Read:  दिवाली और छठ पर बिहार में नहीं फोड़ सकेंगे पटाखा, इन चार शहरों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध

जबरन आवास को खाली कराएगा विभाग

विभाग का कहना है कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी का अस्तित्व नहीं है. वन व्हीलर आवास में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय बना है. जबकि यह आवास लोक जनशक्ति पार्टी को आवंटित किया गया था. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. ऐसे में सक्षम प्राधिकार जबरन आवास को खाली करने के लिए अधिकृत है.

पार्टी के स्थापना के बाद से वन व्हीलर में है आवास

लोक जनशक्ति पार्टी के गठन के बाद से ही वन व्हीलर रोड स्थित आवास में पार्टी का कार्यालय रहा है. बता दें कि, भवन निर्माण विभाग ने 30 जून 2006 में इस आवास को लोक जनशक्ति पार्टी को अलॉट किया था. उस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान हुआ करते थे.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें