सुशील मोदी द्वारा गोपालगंज में दिए गए बयान के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गई है. गोपालगंज में सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से कर दी इसी बात का जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद के बारे में जिस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी की है उसका जवाब गोपालगंज और मोकामा की जनता आगामी 3 नवंबर को देने का काम करेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रहे प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान ने राज्य के सियासत की गर्मी बढ़ा दी है. भाजपा नेता ने दावा किया है कि जदयू के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का आरजेडी में विलय होने वाला है. इसी वजह से जदयू नेताओं में अफरा-तफरी मची हुई है. मोकामा और गोपालगंज में चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले ऐसे बयान से बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेता के इस बयान का उपचुनाव पर भी असर पड़ सकता है.(विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना और बिहार के अन्य क्षेत्रों में बूचड़खाने को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सरकार को तलब किया है. कोर्ट ने पटना नगर निगम को आधुनिक बूचड़खाने के निर्माण और विकास के लिए किए गए कार्यों का पूरा ब्योरा देने को कहा है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने वकील संजीव कुमार मिश्रा की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के भागलपुर जिले में एक सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना कजरैली थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार पति-पत्नी को यात्री बस ने कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों में आक्रोश है और सड़क जाम कर दिया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार उपचुनाव के प्रचार का शोर आज मंगलवार शाम को ही थम जाएगा. मोकामा और गोपालगंज में सभी उम्मीदवारों के पक्ष में आज अंतिम दिन ही जनसभा हो सकेगी. शाम के बाद अब प्रचार पर रोक लग जाएगी. महागठबंधन के लिए दोनों जगह आज तेजस्वी यादव की जनसभा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार उपचुनाव में प्रचार करने नहीं निकले. उन्होंने प्रत्याशियों के लिए संदेश जरुर जारी किया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में छठ खत्म होने के बाद अब मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है. इसका प्रवाह अभी अगले पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है. इसके कारण मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की वजह से सुबह और शाम में गुलाबी ठंड के एहसास होने की संभावना है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में डेंगू का कहर जारी है. राजधानी पटना के साथ राज्य के अन्य जिलों की हालत काफी दयनीय है. चिकित्सकों के अनुमान के विपरीत ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू के मामलों में कमी नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि सारण में दीवाली तक जहां दो मरीज भर्ती थे, अब अचानक संख्या बढ़ गयी है. दो को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट किया गया है. जबकि तीन डेंगू पीड़ित का इलाज डेंगू वार्ड में ही किया जा रहा है. वहीं एक मरीज को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
JDU विधायक बीमा भारती के पति पर जानलेवा हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पूर्णिया में एक गांव में किसी मामले को लेकर पंचायती कराने गए थे. इसी दौरान एक युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल सटा दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना अकबरपुर ओपी सोनमा गांव की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के अरवल में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. करपी थाना अंतर्गत बद्री गढ़ मोड़ के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. जबकि तीन लोग इस घटना में जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी अब डायरी मिलेगी. इसका नाम होगा मेरी डायरी. इसमें छुट्टी से लेकर होमवर्क तक अपडेट होगा. शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि बच्चों की स्कूल डायरी का निरीक्षण नियमित तौर पर करने के साथ अपडेट करते रहें. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल डायरी की व्यवस्था अगले सत्र से लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)