बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के सामने भागलपुर के लिए बड़ी मांग रख दी. उपमुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर से आगे अब भागलपुर तक कर देने की डिमांड सामने रख दी. उन्होंने बताया कि अगर ये मांग पूरी हो जाती है तो भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में बेहद कम समय लगेगा. साथ ही दक्षिण बिहार को भी ये जोड़ने का काम करेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण समारोह में जल संसाधन विभाग में अलग-अलग वर्ग के 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयनित 489 निम्नवर्गीय लिपिक और 485 कनीय लेखा लिपिक सहित आयोग द्वारा अनुशंसित 32 कनीय अभियंता शामिल हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में शराबबंदी की जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. राजधानी पटना में तो तस्कर के साथ-साथ अब छात्र भी चंद पैसे की लालच में तस्करी करने लगे है. दरअसल, मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले तीन छात्रों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीन छात्र पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब लाकर पटना में होम डिलीवरी करने का काम किया करते थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को सचिवालय परिसर में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 84 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन समस्याओं के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
कांग्रेस पार्टी में कन्हैया कुमार का कद बढ़ता जा रहा है. सीपीआई छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गये हैं. यह दावा किसी और का नहीं कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश का है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह के साथ रविवार को पटना पहुंचे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कुमार दूसरे सभी कांग्रेसी नेताओं की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मोतिहारी में एक एलियन बच्चे का जन्म हुआ है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी है. लोग इस बच्चे को भगवान गणेश का अवतार मानकर पूजा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे के नाम की जगह एक सूंड की तरह आकृति दिख रही है. लेकिन इसमें छेद नहीं है जिससे सांस लिया जा सके. वर्तमान में डॉक्टर बच्चे को मुंह से ऑक्सीन दे रहे हैं. बच्चे के दर्शन के लिए आने वाले लोगों से अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे सरगर्मी तेज हो गई है. इस दौरान प्रत्याशी अपने प्रचार के साथ- साथ आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. वहीं, छात्र संगठन ‘दिशा’ ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनको आरोप है कि बीएन कॉलेज में ‘दिशा’ संगठन के कार्यकर्ताओं को ‘एबीवीपी के छात्रों ने पिटाई की है. जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई अस्पताल में भी भर्ती हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने की वकालत की है. भोजपुरी से अपने जुड़ाव की बात भी तेज प्रताप यादव ने की जबकि इसे आठवीं अनुसूची में जोड़े जाना चाहिए या नहीं. इसपर तेजप्रताप यादव के अंदर कोई किंतु-परंतु नहीं है. लेकिन उनका मानना है कि इसे आठवीं में क्या, टॉप पर नंबर 1 में रखना चाहिए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
: दरभंगा में मिला एक गिद्ध पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिद्ध के पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा हुआ है जबकि इसके पंजे में भी एक रिंग लगाया गया है जिसमें अंग्रेजी वर्ड के सांकेतिक कोड भी दिये गये हैं. एक किसान की नजर जब इस गिद्ध पर गयी तो उसने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस ने गिद्ध को कब्जे में लेकर इसे वन विभाग को सौंप दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना मेट्रो के लिए डिपो की जमीन के साथ ही विदेशी ऋण का मामला भी लटक गया है. पहाड़ी व रानीपुर मौजा में मेट्रो डिपो निर्माण को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अक्तूबर, 2021 में ही अधिसूचना निकाली थी. पटना जिला प्रशासन को छह महीने में अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी, लेकिन साल भर बाद भी यह संभव नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों के विरोध के चलते निर्माण पर ब्रेक लगा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)