11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 16 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

गया में पकड़े गए 36 मुन्ना भाई

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable recruitment examination) में चोरी करते रविवार को 36 मुन्ना भाई को गया गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से दर्जनों ब्लूटूथ डिवाइस,मोबाइल फोन, इयर बड्स भी बरामद किया है. इधर, .नालंदा में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान आरपीएस स्कूल से 37 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भागलपुर में 78 मुन्ना भाई गिरफ्तार

भागलपुर में चल रहे बिहार मद्य निषेध विभाग की रविवार को आयोजित सिपाही परीक्षा में करीब 15 सेंटरों पर 5 पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर हुई चेकिंग के दौरान पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मौजूद 11 सेंटरों पर 78 महिला व पुरुष मुन्ना भाई पकड़े गए. काफी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही चोरी के मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी और एएसपी ने खुद कई सेंटरों पर जांच की और पकड़े गए अभ्यर्थियों से पूछताछ की. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

उपेन्द्र कुशवाहा पर कार्यकर्ताओं ने बैगन-भिंडी फेंक जताया विरोध

बक्सर में JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सद्भावना बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. बीच रास्ते में उन्हें पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ सद्भावना बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किला मैदान में किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए उपेंद्र कुशवाहा जैसे ज्योति चौक के पास पहुंचे, उन्हें जदयू के ही, पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया. यहां उन्हें काला झंडा दिखाया गया और उनपर बैंगन और भिंडी भी फेंका गया. कार्यकर्ता गो बैक का नारा लगा रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

NMCH के अधीक्षक का निलंबन नहीं होगा वापस

एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन अब सरकार और डॉक्टरों के बीच टकरार का कारण बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आमने-सामने आ गये हैं. आइएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एनएमसीएच के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ बिनोद कुमार सिंह का निलंबन रद्द करने की मांग रख दी है, साथ ही आइएमए ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर एनएमसीएच के अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होता है, तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. इधर डॉक्टरों के इस रवैये पर उपमुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है. अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं होगा. डॉक्टरों की जिद के आगे अब सरकार झुकनेवाली नहीं है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पशुपति कुमार पारस के काफिले के सामने आया शराबी

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गये. शराबबंदी वाले बिहार में शनिवार की देर शाम अचानक एक शराबी केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने आ गया. अचानक एक व्यक्ति के बीच सड़क पर आ जाने से काफिले में आगे चल रही गाड़ी व्यक्ति को बचाने के क्रम में असंलुतित होकर सड़क के नीचे उतर गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

RJD स्टार प्रचारकों की सूची से जगदानंद सिंह हुए आउट

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन गुप्ता महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. राजद ने विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग को भेजी गयी इस सूची में लालू परिवार से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम हैं. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

5G के नाम पर हो सकती है ठगी

देश के चुनिंदा शहरों में 1 अक्टूबर से 5G से सेवा की शुरुआत हो चुकी है. अब पटना और बिहार के लोगों द्वार भी 5G का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐसे में अब साइबर अपराधियों ने भी 5G के नाम पर लोगों से ठगी करने का नया तरीका इजात किया है. इसी तरह के साइबर अपराध से बचने के लिए अब बिहार पुलिस द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी करने के साथ साथ एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

लखीसराय के जंगली इलाकों में चला सर्च ऑपरेशन

बिहार के लखीसराय जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बुधौली बनकर पंचायत के कानीमोह व बौकुड़ा के पहाड़ी व जंगली इलाकों में हार्डकोर नक्सलियों में शुमार सुरेश कोड़ा व नारायण कोड़ा के दस्ते के भ्रमण की सूचना मिली. सूचना मिलने पर शनिवार की रात से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंका

मधुबनी के लौकही थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. तीन बच्चे की मां की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. यह घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब रविवार की सुबह गांव के लोगों ने जलकुंभी में फेंका हुआ शव देखा. ग्रामीणों के अनुसार घरेलू कलह को लेकर घर के सदस्यों ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से कुछ ही दूरी पर जलकुंभी में शव फेंक दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में हॉस्टल के छात्रों की स्थानीय लोगों के साथ जमकर हुई मारपीट

पटना में छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई है. मामला पीरबहोर थाना के पास गोलकपुर की है. पुलिस के अनुसार गोलकपुर में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ. छात्रों ने पहले स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रों ने छड़प के बीच फायरिंग भी की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें