पटना. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेजा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने कृषिमंत्री के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि वो नहीं चाहते थे कि लड़ाई आगे बढ़े. ऐसे में सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा पार्टी नेता को भेज दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. गांधी की प्रतिमा के साथ बिहार का बहुत गहरा संबंध रहा है. गांधी की पहली प्रतिमा बिहार के कामेश्वर सिंह ने वायसराय को उपहार में दी थी, तो गांधी की सबसे ऊंची प्रतिमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में स्थापित की है. भारत में गांधी की प्रतिमा की देखरेख को लेकर खबरें आती रहती हैं. ऐसे में गांधी जयंती से एक दिन पहले राजद की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है. शेयर वीडियो में राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गांधी की प्रतिमा साफ करते दिखाई देते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान की व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. इसके तहत 136 एलइडी मेटल लाइट, 112 पोल लाइट व 15 हाइमास्ट लाइट गांधी मैदान व उसके चारों ओर लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा गांधी मैदान में लगे 53 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. साथ ही गांधी मैदान के सभी गेटों से लेकर अंदर के एक-एक भाग में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा नयी तैयारी की जा रही है. नयी व्यवस्था के तहत अब निगम के अधिकारी से लेकर सफाईकर्मी वॉकी टॉकी से कनेक्ट रहेंगे. ताकि कहीं कचरा जमा होने पर उसकी तुरंत जानकारी मिल सके. इसके लिए नगर निगम ने 150 वॉकी टॉकी की खरीद की है. वॉकी टॉकी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ है. पूरे पटना में इसका रेंज कवर होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग जारी कर दी गयी है. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर के शहरों के लिए हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल छह पायदान ऊपर अपनी जगह बनायी है.10 लाख आबादी वाले शहरों में पटना को पिछले साल 44वां स्थान मिला था वहीं इस बार 38 वां स्थान मिला है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जेपी जयंती के मौके पर सिताब दियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. अगर कोई जेपी की जयंती पर उनके गांव आ रहा है, तो वो गांव जाकर देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के बड़े शहरों के आस-पास के छोटे इलाकों में प्लॉट व फ्लैटों की बढ़ी रजिस्ट्री को देखते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने 11 नये निबंधन कार्यालय खोले हैं. इनके लिए 11 अवर निबंधक और 11-11 रात्रि प्रहरी व कार्यालय परिचारी सहित कुल 33 पद सृजित कर दिये गये हैं. विभाग ने पुराने अवर निबंधन कार्यालय का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए नये कार्यालयों की क्षेत्र सीमा भी सीमित कर दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में एक लाख आठ हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों के पोषाहार में साग, सब्जी, नींबू, गाजर, सहजन, पालक, हरा धनिया, पपीता व केले की मात्रा बढ़ायी जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से पटना, गया, वैशाली, भागलपुर, पूर्णिया, सारण सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत किचेन गार्डन शुरू किया है. इसकी समीक्षा के बाद यह बात सामने आयी है कि इसका विस्तार करने से बच्चों के पोषाहार में फायदा होगा. इसको लेकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के विभिन्न जेलों में संविदा के आधार पर सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. 80 पदों पर होने वाली इस नियुक्त के लिये दो नवंबर से साक्षात्कार लिये जायेंगे. विशेषज्ञ डाक्टर के 14 पदों के लिये एमबीबीएस के साथ- साथ एमडी या एमएस डिग्रीधारी ही इसके लिए पात्र होंगे. बाकी पद सामान्य डाक्टर के हैं. इस पद के लिये एमबीबीएस डिग्रीधारी पात्र माने गये हैं. विशेषज्ञ डाक्टर को 82 हजार तथा सामान्य डाक्टर को 65 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सारण जिले में खाने में कम नमक डालने की वजह से एक पत्नी की जान चली गई. शुक्रवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के कलान गांव में खाने में नमक कम होने की वजह से पति और पत्नी में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को धारदार हथियार (पसुली) से मार डाला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें