18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 9 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बिगड़ी श्याम रजक की तबीयत

दिल्ली में रविवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में टेंशन भरा माहौल रहा. पहले तो बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से गुस्से में बाहर निकल गए. तो वहीं इस घटना के बाद राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की तबीयत भी अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक पर गाली देने का लगाया आरोप

राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी के बड़े नेता श्याम रजक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने हमें गंदी-गंदी गालियां दी है. उन्होंने कहा कि उनका गुनाह केवल इतना था कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में श्याम रजक से कुछ सवाल पूछा था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव लगातार 12वीं RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

लालू यादव लगातार 12वीं बार निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. लालू यादव के अलावे किसी और ने उनके खिलाफ नामंकन दायर नहीं किया था. जिस वजह से वे राष्ट्रीय जनता दल के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. बता दें कि आज देश की राजधानी दिल्ली में राजद का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. वहीं, कल सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BJP ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. मोकामा और गोपालगंज में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तिथि की भी घोषणा कर दी है. वहीं, उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा कर दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत किशोर के बयान पर ललन सिंह का रिएक्शन

ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा कि वो चाहते थे कि पार्टी में वही हो जो वो कहें लेकिन जदयू में सब कुछ आपसी रजामंदी और सलाह-मशविरा से होता है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की लालसा उप मुख्यमंत्री बनने की थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार आने वाली ट्रेनों में भरी सीटें

दीपावली और छठ पर्व पर बिहार आने के लिए लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में अभी से काफी भीड़ और वेटिंग चल रही है. छठ पर्व पर परदेसी अपने घर लौटने की तैयारी में हैं. लेकिन ट्रेनों में लंबी वोटिंग लिस्ट यात्रियों को परेशान कर रही है. कई ट्रेनों में तो रिजर्वेशन भी बंद हो गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कार्तिकेय सिंह मामले में SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की स्थिति स्पष्ट

बिहार की राजनीति में पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. अभी कुछ दिन पहले उनका एक फोटो वायरल हुआ था, जिसको लेकर बीजेपी पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही थी. वहीं, इस मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरी जानकारी दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ड्रेजिंग कर रहे जहाज से दो दर्जन भैंस और दो आदमी कटे

भागलपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के मायागंज स्थित काली घाट पर गंगा नदी में स्थानीय चरवाहे अपनी भैंसो को लेकर नहवाने आए हुए थे. इसी दौरान नदी में ड्रेजिंग कर रहे एक जहाज से दो दर्जन भैंस और दो आदमी कट गए. इस घटना के जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर भैंसो और लोगों के शव को निकालने में जुट गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर के युवक की दुबई में हुई मौत

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के ओलापुर पंचायत स्थित मधुबन टोला के किसान बिंदेश्वरी यादव और उनका परिवार अपने मृत बेटे अभय कुमार (32) का शव भारत लाने की गुहार लेकर दर-दर भटक रहे हैं. शुक्रवार को दुबई में हुई उनकी बेटे की मौत के बाद परिजनों ने जिले में मौजूद अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाया. उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्रालय तक को ईमेल से पत्र भेज अपने बेटे को आखिरी बार देखने की चाहत और शव को भारत लाने की गुहार लगायी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शराब पीनेवाले वीआईपी लोगों के लिए बिहार में बना स्पेशल हाजत

बिहार में उत्पाद विभाग ने शराबियों के लिए वीआईपी हाजत बनाया गया है. इस स्पेशल हाजत में शराब के नशे में पकड़े गये लोगों को होटलों जैसी सुविधा मिलेगी. वैसे यह सुविधा सबके लिए नहीं है. यदि आप वीआईपी हैं, अधिकारी या जनप्रतिनिधि हैं और शराब के नशे में पकड़े गये हैं, तो आपको इस वीआईपी हाजत में रखा जाएगा. इसमें एसी लगी हुई है. उत्पाद विभाग के इस वीआईपी हाजत में होटलों जैसी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. एसी कमरा है. साफ सुंदर बेडशीट लगे दो पलंग, सोफा, कुर्सी सहित की व्यवस्था है. इस नये वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें