1. सुधाकर सिंह का मंत्रिमंडल से इस्तीफा
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेजा है.
2. अमित शाह के दौरे पर बोले नीतीश कुमार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिताब दियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई जेपी की जयंती पर उनके गांव आ रहा है, तो वो गांव जाकर देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है.
3. प्रशांत किशोर के दौरे पर बोले नीतीश कुमार
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. जिसको जहां आना है आ सकते हैं. सब की अपनी अपनी मर्जी है.
4.तेजस्वी ने रुमाल से गांधी की प्रतिमा को किया साफ
राजद की ओर से तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में डिप्टी सीएम महात्मा गांधी की प्रतिमा साफ करते दिखाई देते हैं. यह वीडियो लंदन की बताई जा रही है
5.तेज प्रताप ने अमित शाह के दौरे पर कसा तंज
Tej Pratap Yadav ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह जल्द ही BJP का साथ छोड़ देंगे. वो महागठबंधन की सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं.
6.पटना में रावण वध की तैयारी शुरू
रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान की व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. इसके तहत 136 एलइडी मेटल लाइट, 112 पोल लाइट व 15 हाइमास्ट लाइट गांधी मैदान व उसके चारों ओर लगाये जा रहे हैं.
7.स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना ने लगायी छह पायदान की छलांग
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल छह पायदान ऊपर अपनी जगह बनायी है.10 लाख आबादी वाले शहरों में पटना को पिछले साल 44वां स्थान मिला था वहीं इस बार 38 वां स्थान मिला है.
8.बीएड में होगा ऑन द स्पॉट नामांकन
वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों में नामांकन के बाद अब रिक्त सीटों पर ऑन स्पॉट एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिये सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्त सीटों की सूची अपलोड कर दी है.
9.मां के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन ढोल नगाड़े के साथ मां दुर्गा के प्रतिमाओं का पट खोला गया. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
10.बदलेगा आंगनबाड़ी केंद्रों का मीनू चार्ट
बिहार में एक लाख आठ हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों के पोषाहार में फलों और सब्जियों की मात्रा बढ़ाई जाएगी. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत किचेन गार्डन भी शुरू किया गया है.