24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITI अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं हुआ जारी, अभ्यर्थियों ने BTSC के बाहर दिया धरना

Bihar News: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पिछले साल जून महीने में ITI अनुदेशक की बहाली निकली थी. इसका समय पर परीक्षा लिया गया, लेकिन 1 साल से अधिक हो जाने के बाद भी अभी तक उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने BTSC के बाहर धरना दिया है.

Bihar News: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पिछले साल जून महीने में ITI अनुदेशक की बहाली निकली थी. इसका समय पर परीक्षा लिया गया, लेकिन 1 साल से अधिक हो जाने के बाद भी अभी तक उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर आज बिहार राज्य CITS प्रशिक्षित अनुदेशक अभ्यर्थी संघ के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. वहीं अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द रिजल्ट जारी नहीं होता है, तो आने वाले दिनों में हम लोग उग्र प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी करेंगे. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग रिजल्ट में ऐसा प्रक्रिया अपना रहा है, जिससे देरी हो रही है.

Also Read: जमीन के बदले नौकरी मामले में Tejashwi Yadav ने कहा: इस केस में दम नहीं, हमारी जीत तय है…

आयोग भर्ती प्रक्रिया को अटका रहा

उनलोगों का कहना है कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आयोग तांती-तत्वा के प्रकरण को लेकर पूरी भर्ती को अटका रहा है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा पोर्टल खोलने की सरल प्रक्रिया नहीं अपनाकर संबंधित जिलाधिकारी को मेल किया गया है. इसमें कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई, जिसकी वजह से बहुत देरी हो रही है.

आयोग के प्रभारी सचिव ने दिया आश्वासन

आयोग के प्रभारी सचिव ने अभ्यर्थियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इसके लिए आयोग बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अपनाया गए सरल प्रक्रिया पर विचार कर रहा है. जल्द से जल्द सभी कोटियों के रिजल्ट प्रकाशित कर दिए जाएंगे. आप लोगों को दोबारा आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने अपना धरना-प्रदर्शन खत्म किया.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें