23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड देखने बिहटा पहुंचे मुख्य सचिव, जाम को लेकर कही ये बात

Bihar News: स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है. जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ वो निरीक्षण करने आये हैं.

Bihar News:पटना. बिहटा में बढ़ते जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा गुरुवार को बिहटा चौराहा पहुंचे. इस मौके पर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के अलावा पटना जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने सबसे पहले वहां अधिकारियों से जाम लगने के कारणों की जानकारी ली. फिर बिहटा चौक की सड़कों का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश भी दिये. बिहटा से परेव तक फोरलेन सड़क का निर्माण भी शुरू होना है. मुख्य सचिव ने आज उस परियोजना का भी निरीक्षण किया गया है.

काम को जल्द पूरा करने का निर्देश

अधिकारियों के साथ बिहटा चौक पहुंचे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सड़क के निर्माण की गति पर भी चर्चा की. एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि 45 से 60 दिनों के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे एजेंसियों को काम को और तेजी से करने का निर्देश दिया. स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है. जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ वो निरीक्षण करने आये हैं.

जल्द ही मिलेगी जाम से निजात

जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं आ रही है. बिहटा चौक पर सड़क के लिए प्रयाप्त जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. किसान भी अपने सहमति के साथ जमीन दे रहे हैं और जो भी सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा भी दिया जा रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसमें कोई समस्या नहीं है. प्रशासन लगातार निरीक्षण कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह एलिवेटेड रोड देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा. जल्द बनाकर तैयार होगा, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें