Bihar News: पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पटना के फतुहा में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट तथा कटैया घाट पर दिखी. DSP निखिल कुमार, फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज और नदी थाना प्रभारी राजू कुमार के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण किया गया.
मस्ताना घाट तथा कटैया घाट और त्रिवेणी घाट पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गई थी. पूरा शहर जत्थे से पटा पड़ा था. दानापुर के नासरीगंज फक्कड़ महतो घाट, राजपुताना घाट, नारियल घाट, शाहपुर घाट पर भी गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. बाढ़ के उत्तरायण गंगा घाट पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था.
भीड़ को देखते हुए स्टेशन रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक था. ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. फतुहा के SDPO और BDO सुनील कुमार इसपर पैनी नजर बनाए हुए थे. फतुहा में देर शाम से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. स्थानीय लोगों के अलावा पड़ोस के नालंदा जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे हुए थे.
Also Read: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, पटना में 6.47 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
मंदिरों में भी उमड़ी भीड़
स्नान के बाद लोगों ने मंदिरों में भी पूजा अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विहंगम दृश्य फतुहा के त्रिवेणी घाट पर देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे थे. फतुहा का यह त्रिवेणी घाट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां तीन नदियों का मिलन होता है. इस कारण इसे त्रिवेणी कहा जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जहां तीन नदियों का संगम होता है, वहां कार्तिक पूर्णिमा को स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. साथ ही त्रिवेणी गंगा उत्तरायण होने से भी महत्व बढ़ जाता है.