Bihar News: बिहार की राजधानी में सोमवार को 8से10 इलाकों में बिजली की आपूर्ति तीन घंटे तक बाधित रहेगी. केबल शिफ्टिंग , मेंटेनेंस और पेड़ की छटाई वजह से पटना में बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी. एक बार आप देख लीजिए किन इलाकों में और कितने देर तक बिजली बाधित रहेगी.
बारिश की वजह से मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है
बारिश का मौसम है और लगातार बारिश के वजह से शॉर्ट सर्किट होने के कारण काफी डिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण घंटों बिजली गायब हो जाती है. जिसकी वजह से बिजली विभाग को समय-समय पर बिजली के केबल का मेंटेनेंसे का कार्य करना होता है. केबल की मेंटेनेंसे वर्क के वजह से सोमवार को पटना के कुछ इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी.
Also Read: पालीगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दो लोगों की मौत
इन इलाकों में बिजली बाधित रहेगी
- बोरिंग कैनाल रोड राजापुर पावर सब स्टेशन सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक बंद रहेगा। बोरिंग कैनाल रोड, आनंदपुरी, द्वारिका मंदिर लेन इलाके में बिजली नहीं रहेगी. इसके साथ ही आदित्य विजन फीडर सुबह 7:30 बजे से 09:00 बजे तक बंद रहेगा. हिमगिरी चौराहा, खेतान गली में बिजली सेवा नहीं रहेगी.
- गौतम नगर फीडर जक्कनपुर पावर सब स्टेशन से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी. इस वजह से जनता रोड, नौरगी स्कूल, वीर कुंवर सिंह नगर, गौतम नगर में बिजली नहीं रहेगी साथ ही महावीर नगर फीडर को सुबह 8 बजे से 10 बजे दिन तक बंद रखा जाएगा तो जयप्रकाश नगर, सीपारा, इंद्रपुरी, प्रगति नगर, दशरथा, आईओसी रोड, हिंद नगर इलाके में भी बिजली नहीं रहेगी.
- विष्णुपुरी फीडर चितकोहरा पावर सब स्टेशन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे बंद रहेगा। जिस कारण से विष्णुपुरी गर्ल्स हाई स्कूल, दरोगा राय हाई स्कूल, चितकोहरा, अंबेडकर चौक, भिखाचक के इलाके में बिजली नहीं रहेगी.
- पाटलीपुत्र पावर सब स्टेशन के अंतर्गत दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कुर्जी, सदाकत आश्रम, मखदुमपुर, गेट नंबर-81 से 88 तक का इलाका में बिजली नहीं रहेगी.