Bihar News: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शादी के कपड़ों में ही दूल्हा-दुल्हन थाना पहुंच गए. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी. उन्होंने बताया कि हम खुद की सुरक्षा के लिए थाना पहुंचे हैं. उसके बाद दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए. जिसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस ने मामले को शांत कराया.
दूल्हा विशाल ने बताया कि ‘वह आरा का निवासी है. उसका छेंका परिवार वालों की मर्जी से दो महीने पहले पटना की रहने वाली प्रियंका से हुई थी. प्रियंका के पिता और दादी उसके साथ किसी न किसी बात को लेकर हमेशा मारपीट करते रहते थे. रविवार की सुबह प्रियंका घर से भागकर मेरे पास आ पहुंची. इसके बाद हम दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली.
मंदिर में शादी के दौरान मारपीट करने लगे परिजन
मिली जानकारी के अनुसार विशाल नामक युवक पटना में ही होटल चलाता है. उसने बताया कि ‘मंदिर में हमदोनों शादी कर रहे थे इसकी जानकारी मिलते ही प्रियंका के परिजन वहां पहुंच गए. इसके बाद मंदिर में ही मारपीट करने लगे. किसी तरह से जान बचाकर हम थाना अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं. थोड़ी देर बाद लड़की के परिजन भी थाना में आकर बवाल करने लगे.
Also Read: पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली, लूटपाट के दौरान घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने क्या कहा?
कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि सभी पक्षों को सुना जा रहा है. लड़की-लड़का का छेंका परिजनों के मर्जी से हो चुका है. बीच में परिजनों की ओर से किसी बात को लेकर छेंका तोड़ा जा रहा था. इसी बीच दोनों ने भागकर मंदिर में शादी रचा ली. परिजन इस शादी का अब विरोध कर रहे हैं. इधर, दोनों एक दूसरे के साथ हीं रहने को राजी हैं. फिलहाल पुलिस सभी पक्षों को समझा रही है. दूल्हा-दुल्हन की काउंसलिंग कराई जा रही है.