Bihar News बिहार के गया में एक सवारी बस में अचानक से आग लग गई. इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. आस पास के लोग समझ ही नहीं पाए क्या कुछ हुआ है. हालांकि इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नही हुई. शनिवार को गया से टिकारी आ रही एक सवारी वस टिकारी बस स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर अति व्यस्त मार्ग राज स्कूल से आगे जैसे ही बढ़ी थी कि अचानक से बस के इंजन से धुआं निकलने लगा. चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दी और आनन-फानन में सभी यात्री को सुरक्षित बस से उतरा दिया. इसके बाद आस पास के लोगों की मदद से आग में काबू पाया गया.
शनिवार की सुबह में ही हाजीपुरके लहेरिया सराय से पटना गांधी मैदान जा रही एसी बस में गांधी सेतु पर अचानक से आग लग गयी थी. बस में आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गयी. बस के चालक-खलासी समेत बस पर सवार यात्रियों ने बस कूद कर अपनी जान बचायी. इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताये गये हैं. बस में लगी आग की सूचना पर पटना सिटी व हाजीपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की हुई इस घटना की वजह से गांधी सेतु पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बंद रहा. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…
इधर, दरभंगा के लहेरिया सराय से पटना गांधी मैदान के लिए सुबह करीब 5.30 बजे वातानुकूलित बस खुली थी. बस पर करीब चालीस यात्री सवार थे. बस शिव गंगा ट्रांसपोर्ट की बतायी गयी है. जैसे ही बस महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 14 से आगे बढ़ी की बस के इंजन से धुआं व आग की लपटें उठने लगी. यह देख बस के चालक ने बस को रोक लिया. बस में बैठे यात्रियों ने बस का शीशा तोड़कर व किसी तरह कूद कर अपनी जान बचायी. बस में आग लगने की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहु्ंच गयी. इसकी सूचना पटना सिटी से दो और हाजीपुर से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सेतु पर आवागमन बंद कर दिया गया था. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. आवागमन को सुचारू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें.. School Closed: पटना में ठंड को लेकर डीएम का आदेश, इस दिन तक फिर बंद हुए आठवीं तक के स्कूल