11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: इधर हैं गढ्ढे उधर है जाम, बिहार में वाहन चालकों को ये एप करेगा रियल टाइम अपडेट

Bihar News: एक अक्टूबर से राज्य में यह व्यवस्था लागू किये जाने से पहले राज्य के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को मैपल एप पर डाटा अपलोड करने इससे संबंधित तथ्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Bihar News: पटना. बिहार की सड़कों पर सफर के दौरान वाहन चालकों को अब जलजमाव, ब्लैक स्पॉट, गड्ढे, डायवर्जन आदि की जानकारी रियल टाइम में मिल सकेगी. इस सेवा को लेकर बिहार पुलिस ने मैपल्स मैप माइ इंडिया के साथ करार किया है. सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय भवन में एडीजी (ट्रैफिक) सुधांशु कुमार और सेवा प्रदाता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अली रिजवी ने इसको लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किये. एक अक्टूबर से राज्य में यह व्यवस्था लागू किये जाने से पहले राज्य के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को मैपल्स मैप माइ इंडिया के एप पर डाटा अपलोड करने इससे संबंधित तथ्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही थाना व अन्य सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामान्य लोगों के बीच इसकी जागरूकता बढ़ाई जायेगी.

एप पर उपलब्ध होंगी यह सूचनाएं

  • सड़क नेटवर्क की वर्तमान स्थिति यथा जल जमाव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिडलॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, सड़क बंद होना और डायवर्जन की सूचना
  • आकस्मिक स्थिति यथा जुलूस, विरोध प्रदर्शन, रैलियों, वीआईपी मूवमेंट, दुर्घटनाएं आदि की सूचना- सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, निर्धारित स्पीड लिमिट, स्पीड ब्रेकर, दुर्घटना-संभावित क्षेत्र, अन्य वल्नरेबल प्वाइंट्स आदि की सूचना.
  • सामान्य जानकारी यथा हॉस्पीटल-ट्रॉमा सेंटर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, टूरिस्ट पैलेस, धार्मिक स्थल, पार्किंग क्षेत्र, वेंडिंग निषिद्ध क्षेत्र, सीसीटीवी कैमरा का पोजिशन आदि की सूचना.

ऐसी सुविधा देनेवाला चौथा राज्य बना बिहार

एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बिहार पुलिस के सहयोग से मैप ऑफ इंडिया के वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, सड़क सुरक्षा व आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी अब रीयल टाइम बेसिस पर लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड के बाद बिहार में वाहन चालकों को यह सुविधा मिलने वाली है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस जिलावार वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का संग्रह कर मैप माइ इंडिया को उपलब्ध करायेगी. कंपनी इन सूचनाओं को रियल टाइम बेसिस पर अपने मैप पर अपलोड करेगी. यही नहीं, वाहन चालक भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से किसी सड़क की वर्तमान स्थिति को तत्क्षण मैप पर अपडेट कर सकेंगे.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

एप पर मिलेगी हर एक जानकारी

ट्रैफिक एडीजी ने बताया कि राज्य अंतर्गत होनेवाले किसी भी पर्व त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान, राजनीतिक रैलियों, स्वतंत्रता-गणतंत्र दिवस पर एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था में किये गये परिवर्तनों से संबंधित सूचनाएं शॉर्ट नोटिस पर अपडेट होंगी. अलग-अलग कारणों के चलते धरना प्रदर्शन, खराब रोड के कारण यातायात डायवर्जन की सूचना भी चालक एप पर देख सकेंगे. इसके माध्यम से डायवर्जन होने पर कम से कम दूरी वाले सुरक्षित सड़क मार्ग को प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही चालकों को स्पीड लिमिट, पार्किंग स्थल और ट्रैफिक लाइट की स्थिति को लेकर भी अपडेट करती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें