Bihar News: बिहार बिजनेस कनेक्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति को बिहार को विकसित करने की है. दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘प्रदेश बढ़ता बिहार, बदलता बिहार और विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत पीएम मोदी और सीएम योगी की नीति बिहार को विकसित करने की है. उन्होंने कहा था कि जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, देश पूरे तरीके से विकसित नहीं हो सकता. सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि बिहार में उद्योग के अनुकूल माहौल है. सरकार की बेहतर पॉलिसी है. इस कारण कुशल कामगार, ऊर्जा और पानी के साथ-साथ सरकार की बेहतर सहयोग नीति काम कर रही है. इन वजहों से 1,80,000 करोड़ रुपये का निवेश होना बदलते बिहार का स्वरूप है.’
विजय सिन्हा बोले- भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त हो रहा बिहार
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया, ‘बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य की ओर कदम बढ़ा रहा है. जिन लोगों के चेहरे देखकर निवेशक पलायन कर जाते थे या भागते थे. अब वैसे लोगों के लौटने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. मालूम हो कि बिहार की राजधानी पटना में दो दिवसीय ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ की गुरुवार को शुरुआत हुई थी. बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन देश के कई उद्योगपति पहुंचे और साथ ही स्टार्टअप करने वाले बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे. बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन 40 से अधिक कंपनियों ने आईटी क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की रुचि दिखाई थी.
डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा बिहार- संतोष सुमन
आईटी विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा, ‘बिहार एक डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा है. राज्य की आईटी बुनियादी ढांचा, शैक्षिक पहल और नीति ढांचा टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं. बिहार राज्य डेटा केंद्र और डिजिटल बिहार की पहल के साथ सरकार कनेक्टिविटी, डेटा सुरक्षा और ई-गवर्नेंस समाधान की उपलब्धता में सुधार कर रही है, जो सार्वजनिक सेवाओं के वितरण को पूरी तरह से बदल रही है. बिहार में मेट्रो शहरों के मुकाबले न्यूनतम संचालन लागत है. इससे ऑफिस किराए, टैलेंट हायरिंग और रोजमर्रा के खर्चों में बड़ी बचत होती है.’
आएगी नौकरियों की बहार
अदाणी समूह ने बिहार के पांच शहर – सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत की निगरानी के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इससे राज्य में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Business: बिहार में सीमेंट कारखाना लगाने के लिए 800 करोड़ खर्च करेगी श्रीसीमेंट