18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: केके पाठक की मेहनत ने दिखाया रंग, इस मामले में बिहार के स्कूल देश में अव्वल

Bihar News: नीति आयोग ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें बिहार को कुल इंडेक्स स्कोर 100 में मात्र 32 अंक हासिल हुए हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में राज्य किस स्थान पर हैं, इसका आकलन करने के लिए नीति आयोग की ओर से 12 मानक तय थे.

Bihar News: पटना. बिहार की प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने को लेकर शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक की मेहनत ने रंग दिखाया शुरू कर दिया है. बेशक अभी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में बिहार निचले पायदन पर है, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा में दाखिले के मामले में बिहार 97 फीसदी के साथ देश में अव्वल है. बुनियादी सुविधाएं मुहैया करानेवाले स्कूलों का प्रतिशत 88.42 और माध्यमिक स्तर पर प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रतिशत 89.4 रहा. नीति आयोग की हालिया एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2024 में बिहार का प्रदर्शन बेहतर है.

ड्रॉपआउट मामले पर बिहार में करना होगा काम

नीति आयोग ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें बिहार को कुल इंडेक्स स्कोर 100 में मात्र 32 अंक हासिल हुए हैं. यह स्कोर सबसे कम है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने में राज्य किस स्थान पर हैं, इसका आकलन करने के लिए नीति आयोग की ओर से 12 मानक तय थे. इन्हीं के आधार पर अंक दिए गए. इन मानकों पर पिछड़ा माध्यमिक स्तर पर औसत वार्षिक ड्रॉपआउट दर समेत 10 मानकों पर बिहार पिछड़ा है. माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर 20.5 है, जबकि केरल की ड्रॉपआउट दर 5.5 है.

बिहार के स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं का अभाव

बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षा में दाखिले का प्रतिशत 35.9 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा आठ में न्यूनतम दक्षता स्तर प्राप्त करनेवाले छात्रों का प्रतिशत 71.5 रहा. उच्च शिक्षा में दाखिले में राज्य का प्रतिशत 17.1 जबकि दिव्यांगता वाले विद्यार्थी जिन्होंने कम से कम माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की है, उनका प्रतिशत महज 18.5 है. उच्च शिक्षा के लिए जेंडर पार्टी इंडेक्स का प्रतिशत बिहार में 0.92 है. 15 या उससे अधिक उम्र के लोगों का साक्षरता प्रतिशत राज्य में 67.3 है. बिहार में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करानेवाले स्कूलों का प्रतिशत 88.64 है. कंप्यूटर की सुविधा देने वाले स्कूलों का प्रतिशत राज्य में मात्र 18.9 है.

इन मानकों के प्रतिशत पर स्कोर हुआ तय

  • प्रारंभिक शिक्षा के लिए दाखिलेका प्रतिशत
  • माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर का प्रतिशत
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए दाखिलेका प्रतिशत
  • राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 8 मेंन्यूनतम दक्षता स्तर प्राप्त करनेवालेछात्रों का प्रतिशत

देशभर में 11 राज्य लक्ष्य पूरा करने में आगे

देशभर में 11 ऐसे राज्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को पूरा करने में आगे हैं. यानी ये राज्य 100 अंक लाने से कुछ ही अंक से पीछे हैं. इन राज्यों में गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं. इन सभी राज्यों को 100 में 65-99 अंक मिले हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

चार श्रेणियों में बांटे गये इंडेक्स स्कोर

श्रेणी स्कोर

  1. अचीवर 100
  2. फ्रंट रनर 65-99
  3. परफॉर्मर 50-64
  4. एस्पिरेंट 0-49

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें