26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कहीं आपकी बाइक भी छीनकर ना भाग जाएं बदमाश, जानिए कैसे घात लगाकर ये बनाते हैं शिकार…

बिहार में बाइक चोरी के बाद अब बाइक छीनने की घटना बढ़ी है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. जानिए इन घटनाओं के बारे में...

बिहार में बाइक चोर गिरोह का आतंक तो बढ़ा ही है अब बाइक छीनने वाले बदमाश भी सक्रिय हैं. अलग-अलग जिलों से ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं जहां घात लगाए अपराधी सुनसान जगह पाकर बाइक सवार को रोकते हैं और उनकी बाइक छीनकर फरार हो जाते हैं. पटना से लेकर भागलपुर व सुपौल समेत कई जिलों में ऐसी घटना हो चुकी है. वहीं वाहन चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा है कि बाइक ही नहीं बल्कि फोरव्हीलर गाड़ी तक चोरी करके भी अब भाग रहे हैं.

भागलपुर में दो लोगों की बाइक छीनी

भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र में बाइक चोरी और छिनतई की बढ़ती घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. पिछले दिनों कहलगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो बाइक की छिनतई का मामला सामने आया था. थाना क्षेत्र के एनएच 80 के जान मोहम्मदपुर गांव के आगे बदमाशों ने हथियार दिखा कर महिशामुंडा गांव के अजय कुमार और थाना क्षेत्र के बनसप्ति गांव के राजू कुमार से बाइक छीनकर फरार हो गए थे. दोनों व्यक्ति ने घटना की सूचना कहलगांव थाना को दी थी.

ALSO READ: बिहार में 17 दिनों के अंदर 3 पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या! थानेदार, महिला सिपाही और ASI की गयी जान

सुपौल में बाइक छीनकर भागे बदमाश

सुपौल में घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत कारू बाबा स्थान परसाही गांव के पास हाल में ही कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोक लिया और उसके पैसे व मोबाइल वगैरह छीने. बदमाशों ने उक्त युवक की बाइक भी छीन ली और फरार हो गए. दो बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश इस घटना को अंजाम देने आए थे. पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि वह अपनी बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा था. रास्ते में उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया.

नौतन में फाइनेंसकर्मी से छीनी बाइक

नौतन थाना क्षेत्र में लालबेगी चार मुहान के पास एक व्यक्ति की बाइक छीन ली गयी थी. विरोध करने पर उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. पीड़ित युवक फाइनेंसकर्मी था और अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार तीन युवक उसका पीछा करते हुए आए और बाइक सवार फाइनेंसकर्मी को घेरकर चाकू से हमला करने लगे. उसके बाद बाइक छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी की थी.

पटना में ITBP की दारोगा से छीनी बाइक

पटना में ही आईटीबीपी की एक महिला दारोगा की बाइक छीन ली गयी थी. वह अपने भाई के साथ किसी काम से निकली थीं और घर लौटते समय हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने उसकी बाइक छीन ली थी. फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइक को रुकवाया था और बाइक छीनकर फरार हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें