Bihar News: बिहार में फिर एकबार भेड़िया का आतंक दिखा है. गोपालगंज जिले में एक घर में सोयी नौ माह की बच्ची को जंगली जानवर उठाकर ले गया. बच्ची के घर के पीछे खून के धब्बे मिले तो सभी सन्न रह गये. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई अता-पता नहीं है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील लोगों से की गयी है.
नौ महीने की बच्ची को उठाकर ले गया जानवर
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव की यह घटना है जहां घर में सोयी नौ माह की बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काशी टेंगराही गांव के प्रेमसागर कुमार की पत्नी मधु कुमारी अपनी नौ माह की बच्ची को घर में सुलाकर अन्य काम में लग गयी. इस दौरान घर में कोई जंगली जानवर घुसा और बच्ची को उठाकर घर के पीछे की तरफ से भाग गया. जब घटना की जानकारी घरवालों को लगी, तो घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. लोगों के बीच चर्चा है कि अधिक संभावना लग रही है कि भेड़िया बच्ची को उठाकर ले गया है.
ALSO READ: धनतेरस पर सरकार को आयी धन्वन्तरि की याद, अब बिहार में बनेगी आयुर्वेद की दवा, यहां होगी बिक्री
घर के पीछे मिले खून के धब्बे
बच्ची की खोज में जुटे लोग यह देखकर सन्न हैं कि घर के पीछे की तरफ खून के धब्बे मिले. जानवर के काटने के कारण बच्ची के खून के धब्बे पाये गये हैं. परिजनों ने घटना की सूचना महम्मदपुर थाने को दी. घटना की खबर पर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया. डॉग स्क्वायड के द्वारा भी काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया.
लोगों से अपील, अपने बच्चों को रखें सुरक्षित
इधर इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया है. लोग डरे-सहमे हुए हैं. लोगों में चर्चा थी कि भेड़िया गांव में कई चक्कर लगा चुका है. भेड़िया बच्ची को लेकर कहीं दूर चला गया है. इस घटना के बाद बच्ची की मां का रो- रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को जानवर से सुरक्षित रखें और अकेला नहीं छोड़ें.