13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में एक कोर्स एक फीस होगी लागू, खत्म होगी यूनिवर्सिटी की मनमानी

Bihar News: बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के अनुसार कोशिश की जा रही है कि सभी कोर्स के लिए एक नियम और शुल्क का प्रावधन जल्द-से-जल्द लागू कर दिया जाये. विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट आने के बाद इस पर तेजी सेकार्रवाई की जाएगी.

Bihar News: पटना. बिहार के विश्वविद्यालयों में एक कोर्स एक फीस नियम लागू होंगे. वर्तमान विश्वविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के शुल्क में भिन्नता है. नियम भी अलग-अलग हैं. बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ कॉलेजों-अध्ययन केंद्रों में संचालित व्यावसायिक (वोकेशनल) तथा स्ववित्तपोषित कोर्स और उनके शुल्क को लेकर एक समान नियम लागू होंगे. अलग-अलग नियम-परिनियम और मनमानी फीस वसूली पर रोक लगेगी. इसको लेकर बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव सह परियोजना निदेशक बैद्यनाथ यादव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर मांगी है.

इन बातों की मांगी गयी जानकारी

इस बाबत सभी विश्वविद्यालयों से उनके यहां संचालित स्ववित्तपोषित समेत सभी तरह के वोकेशनल कोर्स की जानकारी मांगी गई है. साथ ही कोर्स के संचालन के लिए बने नियम और सीटों की संख्या भी मांगी गयी है. कुलसचिवों को लिखे पत्र में कहा गया है कि विवि, कॉलेजों, अध्ययन केंद्रों में संचालित कोर्स (दूरस्थ समेत) के नाम, नियम-परिनियम, मान्यता, अनुमोदित सीटों की संख्या आदि की पूरी जानकारी तय फॉरमेट में दें. कोर्स की मान्यता कहां से ली गयी है, कब ली गयी है और उसके नियम को किसने स्वीकृति दी है, यह सब जानकारी फॉरमेट में देनी होगी.

एक राज्य में होंगे एक नियम

बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के शैक्षणिक सलाहकार प्रो एनके अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के विवि-कॉलेजों में सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए समान नियम लागू भी हैं. इसी तर्ज पर वोकेशनल और स्व वित्तपोषित कोर्स के लिए भी एक नियम बनाने की तैयारी है. इसी को देखते हुए रिपोर्ट मांगी गयी है. परियोजना निदेशक ने कहा है कि पता चल रहा है कि विभिन्न विवि, कॉलेजों और संस्थानों में विभिन्न कोर्स चल रहे हैं, जिसमें नियम भी अलग हैं, जबकि एक कोर्स के लिए पूरे राज्य में एक ही नियम होने चाहिए. विवि में कई कोर्स चल रहे हैं, जिनका डाटा संग्रह करना आवश्यक है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें