15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भीड़ को नियंत्रित करने की ट्रेनिंग लेंगे बिहार पुलिस के जवान, मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा मुख्यालय

Bihar News: बिहार पुलिस ने राज्य में होनेवाले बड़े सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक और खेलकूद के आयोजनों के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए अपने जवानों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया है.

Bihar News: पटना. बिहार पुलिस के जवान भीड़ प्रबंधन की ट्रेनिंग लेंगे. बिहार पुलिस ने राज्य में होनेवाले बड़े सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक और खेलकूद के आयोजनों के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए अपने जवानों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया है. यह प्रशिक्षण बिहार विशेष सैन्य पुलिस बल (बी-सैप) के जवानों को दी जाएगी. बी-सैप की चयनित इकाईयों को इसके लिए सक्षम बनाया जाएगा. ताकि, उनकी तैनाती बड़े आयोजनों के दौरान की जा सके. इस दिशा में नये सिरे से प्रयास तेज करने की कार्रवाई एडीजी, बी-सैप के स्तर पर शुरू की गयी है.

पहले ट्रेनर तैयार किये जाएंगे

बिहार के पास अभी भीड़ प्रबंधन का प्रशिक्षण देनेवाला कोई ट्रेनर ही नहीं है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों की माने तो पहले राज्य में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे. उन्हें अधिक भीड़ वाले इलाकों और आयोजनों में आमलोगों के साथ व्यवहार करने, नियंत्रित करने और बिना किसी बाधा के आयोजन को सफल बनाने की तकनीकी की जानकारी दी जाएगी. इनका पूर्व के प्रशिक्षणों के बाद क्षमतावर्धन किया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर बी-सैप की इकाईयों में जाकर जवानों को प्रशिक्षण देंगे. करीब पांच सौ से एक हजार जवानों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा.

साधन संपन्न होंगे जवान, मिलेगा वॉकी-टॉकी

जानकारी के अनुसार भीड़ नियंत्रण को लेकर बी-सैप के जवानों को तकनीकी साधन वॉकी-टॉकी, विशेष सुरक्षात्मक उपकरण इत्यादि उपलब्ध कराए जाएंगे. भीड़ के बीच सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जो सूचना तंत्र का काम करेंगे और उच्च अधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे. इसके लिए दूसरे राज्यों में भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर प्रैक्टिसेज का भी अध्ययन कर उन्हें कार्यान्वित किया जाएगा. राज्य में कई बड़े आयोजन साल भर में होते हैं. इनमें गया का पितृपक्ष मेला, सोनपुर मेला, दुर्गापूजा, मुहर्रम जुलूस का आयोजन, विभिन्न महोत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक महोत्सवों के आयोजन शामिल हैं. इनके अलावा, राजनीतिक दलों की होनेवाली बड़ी रैलियां एवं सभाओं का आयोजन भी इनमेंशामिल है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें