20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: राजधानी में सज गया लालबाग के राजा का दरबार, पूजा-पंडालों व घरों में तुला लग्न व ब्रह्म योग में आज विराजेंगे बप्पा

जय देव-जय देव, जय मंगल मूर्ति, दर्शनमात्रे मनःकामना पूर्ति..., जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा... के जयघोष के साथ आज राजधानी पटना में भी गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. शहर में दारोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल परिसर से लेकर मीठापुर बस स्टैंड सहित पटना सिटी, दानापुर में भी बप्पा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. आज पंडाल सहित कई घरों में भी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी और कई जगह धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किये जायेंगे. आज से दस दिनों तक रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता व देवाधिदेव भगवान गणेश का आह्वान किया जायेगा.

Bihar News लाइफ रिपोर्टर@पटना
राजधानी पटना में गणेश उत्सव की तैयारी अब पूरी हो चुकी है. आज पंडाल सहित कई घरों में भी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और कई जगह धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किये जायेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुख-समृद्धि के देवता भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. इसी उपलक्ष्य में हर साल गणेश उत्सव मनाया जाता है. यह पर्व पूरे दस दिनों तक चलता है, जो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है. आचार्य राकेश झा ने बताया कि इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी में शनिवार को बुद्धि, शुभता व सिद्धि के प्रदाता मंगलमूर्ति भगवान गणेश का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा. आज से प्रथम पूज्य गणपति देव का दस दिनी तुला लग्न एवं ब्रह्म योग में शुरू हो रहा है. गणेश उत्सव का पर्व आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक यानी पूरे 10 दिनों तक हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जायेगा. वहीं भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी के दिन शतभिषा नक्षत्र में उत्सव सम्पन्न होगा.

महाराष्ट्र मंडल में मुंबई से पटना पहुंचे ‘लाल बाग के राजा’

इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर पटना के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल ने भव्य आयोजन की तैयारी की है. महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने बताया कि यहां का पंडाल राम मंदिर की थीम पर सजाया गया है, जिसे पटना के कारीगरों द्वारा ही बनाया जा रहा है. इस आयोजन में भगवान गणेश की मूर्ति के लिए विशेष तौर पर एकशानदार मुकुट तैयार किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. पंडाल में भगवान गणेश के भक्तों के बीच इस अनूठी सजावट को लेकर उत्साह व उमंग का माहौल बना है. उन्होंने बताया कि इस बार भी भगवान गणेश की प्रतिमा मुंबई से लायी गयी है, जो प्रसिद्ध ‘लालबाग के राजा’ की प्रतिकृति है और लगभग छह फीट ऊंची है. इस प्रतिमा का मुख्य आकर्षण इसका मुकुट है, जिसमें पांच कैरेट का हीरा और 50 से अधिक छोटे-बड़े हीरे जड़े गये हैं. देर रात पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा को रख सजाया गया. भोसले ने बताया कि पिछले 54 वर्षों से महाराष्ट्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर 12 सितंबर को शाम 6 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मूर्ति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि: दोपहर 02:14 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त: सुबह 07:07 बजे से 08:40 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 11:22 बजे से 12:12 बजे तक
चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 11:47 बजे से शाम 04:27 बजे तक

Also Read:

दानापुर : पेठिया बाजार में होगी 11 फुट की प्रतिमा

दानापुर. महाराष्ट्र की तर्ज पर पेठिया बाजार, हड़िया बाजार में राइजिंग क्लब व्यापार संघ की ओर से गणेश उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. संघ के संयोजक ओम प्रकाश यादव उर्फ चिन्ना लाल ने बताया कि 1990 से यहां गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज शाम यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूजा-अर्चना करेंगे. यहां बप्पा की 11 फुट की प्रतिमा होगी. साथ ही पंडाल में भगवान शंकर -पार्वती, ऋद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ व राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल व पंडाल के बाहर सीसीटीवी लगाये गये हैं. 18 सितंबर को गाजे-बाजे के साथ गणपति का विसर्जन जुलूस नगर में निकाला जायेगा और 20 सितंबर को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है.

पटना सिटी : पूजा पंडाल में दिखेगा अंतरिक्ष का नजारा

पटना सिटी. पटना सिटी में गणेश उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पूजा समितियों ने देर रात पूजा पंडालों में गणपति की प्रतिमा को विराजमान कर दिया. आज शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होगा. चौक स्थित श्री सनातन धर्म सभा में राजा विघ्नहर्ता सेवा समिति की ओर से पांच दिनों का गणेश उत्सव आयोजित होगा. संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल व संयोजक डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि पंडाल में अंतरिक्ष की झलक देखने को मिलेगी. गणेश जी की चांदी की मुकुट के साथ भक्तों के बीच पौधा, रुद्राक्ष के साथ प्रसाद वितरण होगा. आयोजकों ने बताया यहां वर्ष 1992 से गणपति की पूजा हो रही है. इसके अलावा शक्तिपीठ बड़ी पटनेदवी में महंत विजय शंकर गिरि,विकास गिरि, छोटी पटनदेवी में अनंत अभिषेक द्विवेदी व बाबा विवेक द्विवेदी की, कूंचा बाके राय सदर गली प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर में, पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज गायघाट, समेत अन्य जगहों के साथ शिवालयों व देवी मंदिरों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए धार्मिक अनुष्ठान होगा.

मीठापुर बस स्टैंड: 17 साल से विराज रहें है गणेश, आज खुलेगा पट

मीठापुर बस स्टैंड के पास 2008 से भगवान गणेश का भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित किया जाता रहा है. संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार यादव ने बताया कि इस बार भी पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां इस बार गणेश चतुर्दशी के पट खुलने के बाद मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, नैवैद्यम का वितरण किया जायेगा. साथ ही आठ को खीर, मोदक व गुजिया का वितरण होगा.

इस बार घर पर विराजेंगे बाल गणेश

बाकरगंज कला मंच के रहने वाले संतोष पवार के घर गणेश उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. दोनों बच्चे पूजा घर की साफ-सफाई के साथ डेकोरेशन में अपना योगदान दे रहे हैं. इस बार का थीम फूलों पर आधारित है और बाल स्वरूप में गणपति कोल्हापुर से पधारे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार हमारी मूर्ति कोल्हापुर से है, तो कोल्हापुरी फेटा इसका खास आकर्षण होगा. गणपति का प्रिय स्टीम मोदक, चॉकलेट मोदक और खीरापत पूजा के पहले तैयार किया जायेगा. सभी परिवार एक साथ आरती का हिस्सा बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें