Bihar News: पटना. राज्य की दो दर्जन महत्वपूर्ण सड़कें और पुल के प्रोजेक्ट इस साल पूरे हो जायेंगे. इनमें से पटना में गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक बन रहा डबल डेकर फ्लाइओवर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल का सबलपुर से राघोपुर अंश, जेपी गंगा घाट का पटना घाट से दीदारगंज का भाग, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का सिपारा से महुली का भाग और मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड के महुली से पुनपुन और उसकी भूपतिपुर से संपर्कता का काम इसी साल अप्रैल पूरा हो जायेगा. शुक्रवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि 2025 में एनएच की 12, बिहार राज्य पथ विकास निगम की नौ और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की चार बड़ी व महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी कर ली जायेंगी.
जेपी गंगा पथ के किनारे सात किमी में ग्रीन कॉरिडोर बनेगा
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना के तहत गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच लगभग सात किमी लंबाई में ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा. पर्यटन को आकर्षित करने के लिए लगभग 49.7 हेक्टेयर भूमि के 90 प्रतिशत भाग हराभरा कर बाकी बची जमीन पर मूलभूत सुविधाओं सहित रिवरफ्रंट, वानस्पतिक उद्यान, तितली उद्यान, फूड कोर्ट, अर्बन महिला हाट, पैदल पथ, साइकिल ट्रैक, पार्किंग इत्यादि की सुविधा दी जायेगी.
419 कनीय अभियंता के पदों पर होगी नियुक्ति
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि कनीय अभियंता (असैनिक) के रिक्त 409 और कनीय अभियंता (यांत्रिक) के रिक्त 10 पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 129 सहायक अभियंता की सीधी भर्ती के लिए रोस्टर क्लीयरेंस के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गयी है. निम्न वर्गीय लिपिक के 48 पदों और कार्यालय परिचारी के 33 पदों (खिलाड़ी कोटा का 07 पद सहित) की अधियाचना भी की गयी है.
इस साल पूरा होने वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
योजना@ पूरा होने की संभावित तिथि
- औंटा (मोकामा) से सिमरिया तक फोरलेन सड़क (छह लेन गंगा पुल सहित) – 31 मई 2025
- बख्तियारपुर-मोकामा का फोरलेन सड़क – 31 मई 2025
- गोपालगंज शहर में चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर -31 मई 2025
- एनएच 30 के पररिया-मोहनियां खंड का फोर लेन निर्माण -1 मई 2025
- पटना-गया-डोभी पथ फोर लेन सड़क – 30 जून 2025
- सरिस्ताबाद (पटना) से नत्थुपुर फोर लेन सड़क -31 दिसंबर 2025
बीएसआरडीसी की परियोजना
योजना @पूर्ण होने की संभावित तिथि
- जेपी गंगा घाट के पटना घाट से दीदारगंज तक – अप्रैल 2025
- सिक्स लेन कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल (सबलपुर से राघोपुर अंश)-अप्रैल 2025
(1)महनार से चकसिकंदर अंश- मई 2025
(2)राघोपुर से महनार अंश-नवंबर 2025 - मीठापुर महुली एलिवेटेड पथ फेज-1 सिपारा से महुली अंश-अप्रैल 2025
- मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड (महुली-पुनपुन और भूपतिपुर संपर्कता)-अप्रैल 2025
(1)सिपारा आरओबी का काम -जुलाई 2025
(2)परसा-संपतचक डाउन रैंप-सितंबर 2025
(3)मीठापुर-सिपारा फोरलेन एलिवेटेड रोड-नवंबर 2025 - बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजना (चकलालशाही से ताजपुर संपर्कता)-अप्रैल 2025
(1) डुमरी से चकलालशाही संपर्कता-सितंबर 2025
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट
योजना @पूर्ण होने की संभावित तिथि
- गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइ ओवर- अप्रैल 2025
Also Read: Bulldozer Action: पटना के इस इलाके में होगा बुलडोजर एक्शन, ध्वस्त होंगे 72 स्ट्रक्चर