20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आसरा गृह की तीसरी लड़की की मौत, 8 की स्थिति गंभीर, जांच रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

Bihar News: पटना स्थित पटेल नगर के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीसरी लड़की की भी मौत हो गई है. PMCH में बुधवार की शाम 6 बजे वह दम तोड़ दी. बच्ची की उम्र 12 साल बताई जा रही है. उसका इलाज शिशु विभाग में चल रहा था.

Bihar News: पटना स्थित पटेल नगर के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीसरी लड़की की भी मौत हो गई है. PMCH में बुधवार की शाम 6 बजे वह दम तोड़ दी. बच्ची की उम्र 12 साल बताई जा रही है. उसका इलाज शिशु विभाग में चल रहा था. अब तक PMCH में 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है. 8 लड़कियों का इलाज PMCH के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. 2 को इलाज के बाद सकुशल भेज दिया गया है.

बता दें कि, मोहिनी कुमारी की मौत 7 नवंबर, गीता कुमारी की मौत 10 नवंबर को और तीसरी लड़की की मौत 13 नवंबर को हुई है. प्रशासन ने दावा किया है कि खिचड़ी खाने के बाद सभी लड़कियों की तबीयत बिगड़ी थी.

जांच रिपोर्ट में कमिटी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयत

इस मामले में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कमेटी गठित कर जांच की कार्रवाई की. कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के सदस्य शामिल थे. कमेटी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि, आसरा गृह में 7 नवंबर को फूड पॉइजनिंग की वजह से लड़कियों की तबीयत बिगड़ी थी.

Also Read: पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की इतनी बढ़ी लंबाई, इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा

शेल्टर होम में अभी भी 44 बच्चियां मौजूद

पटना सदर की ANM रेखा सिंह ने बताया कि शेल्टर होम में अभी भी 44 बच्चियां मौजूद हैं. इस हादसा के बाद बाल संरक्षण आयोग की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. अमरदीप अपनी टीम के साथ आसरा गृह पहुंच घटना की जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें