Bihar News: राजधानी पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच ट्रेन से यात्रा के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब इस रुट पर 16 रैक की वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. इन दोनों रुटों पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की बोगियों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है. इस फैसले के पहले फेज में राजधानी पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22345/22346 वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक में बदलाव किया जाएगा.
16 बोगी वाली वंदे भारत पटना पहुंची
जानकारी के अनुसार, पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना पहुंच चुकी है. जबकि दूसरे फेज में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत की रैक जल्द ही पटना पहुंचेगी. ट्रायल होने के बाद इसका भी परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों रुटों पर नई रैक से परिचालन शुरू होने के बाद आठ बोगियों वाली रैक को चेन्नई भेज दिया जाएगा.
वर्तमान में 15 जिलों से गुजर रही है वंदे भारत ट्रेन
वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसको लेकर वीसी में बताया कि वर्तमान में बिहार के 15 जिलों से 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं या यूं कहें तो गुजर रही हैं. पिछले साल 12 मार्च को राजधानी पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच आठ बोगियों वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. वहीं पटना से हावड़ा के बीच 24 दिसंबर 2023 को आठ बोगियों वाली वंदे भारत का परिचालन शुरू हुआ था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
लेकिन, दोनों रूटों पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक होने लगी है. ट्रेन पर लोड बढ़ गया है, इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए दोनों रूटों पर 16 बोगियों की वंदे भारत चलाने का फैसला लिया गया है.
ALSO READ: Bihar Crime: बेटिंग एप के जरिए 304 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 24 लोगों को दबोचा