Bihar News: पटना गया रोड में गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारी चक के पास सिपाही भर्ती की तैयारी में सड़क पर दौड़ लगा रहा युवक को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. युवक को गंभीर अवस्था में गौरीचक थाना पुलिस ने इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान बेलदारी चक निवासी स्वर्गीय बलिराम प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र हरिप्रसाद उर्फ आकाश कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन चित्तकार उठे. हादसे की जानकारी मिलते ही बेलदारी चक ईलाके में मातम का माहौल हो गया और लोग डेड बॉडी को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय समाजसेवी द्वारिका पासवान के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि हरी प्रसाद होनहार लड़का था, जो सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था.
पुलिस धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाए, उसके चालक को गिरफ्तार करें और परिवार को मुआवजा दिलाए. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले युवक हरिप्रसाद उर्फ आकाश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पूरा बेलदारी चक बाजार रविवार को शोक में बंद रहा. पुलिस के मुताबिक पटना गया रोड में बेलदारी चक के पास सड़क पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ मिला. पुलिस उसे इलाज के लिए पटना अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग रात में ही जमा हुए और डेड बॉडी को पटना अस्पताल से लाकर उसके घर पहुंचाया.
Also Read: Bihar News: इंटीरियर डिजाइनिंग में महिलाओं का दबदबा, घर को सजाने के हुनर से कर रहीं अच्छी-खासी कमाई
शव को देख मृतक के परिवार में रोना पीटना मच गया. पूरे इलाके में मातम का माहौल हो गया. उसके बाद सुबह-सुबह भोर में लोगों ने सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सिपाही में भर्ती होने के लिए वह रोज सड़कों पर दौड़ लगाता था. पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किस गाड़ी से धक्का लगा हुआ है. गौरीचक थाना पुलिस टीम ने परिजनों को समझाया कि नियमानुसार सरकारी सुविधा मिलने वाले सभी सहायता दिलाने का काम किया जाएगा. पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस हादसे के बाद बेलदारी चक में स्वतः दुकानदारों ने बाजार बंद रखी.