Bihar News: पटना. बिहार की बेटी गोल्डी कुमारी का चयन ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के लिए किया गया है. अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी गोल्डी कुमारी को राष्ट्रपति भवन में 26 दिसंबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पुरस्कार देंगी. गोल्डी कुमारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत की रहने वाली हैं. गोल्डी को ई-मेल से राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद से परिवार वालों में खुशी है.
दिव्यांग होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
हरनौत के सिरसी गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री गोल्डी कुमारी की उपलब्धि से हर तरफ चर्चा हो रही है. नालंदा की बेटी गोल्डी ने 13वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. दिव्यांग होने के बावजूद गोल्डी ने हिम्मत नहीं हारी और आज खेल जगत में एक मिसाल पेश की है. बचपन में हुए एक हादसे के बाद उन्होंने अपने बाएं हाथ को खो दिया था, लेकिन अपने हौसले को बनाए रखा. हाल ही में थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के दौरान शॉट पुट (गोला फेंक) व जैवलिन थ्रो में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. नीतीश सरकार की ओर से भी गोल्डी को सम्मान मिला है.
परिवार के साथ दिल्ली जायेगी गोल्डी
इस सम्मान को लेकर गोल्डी कुमारी के ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में गोल्डी और उसके साथ जाने वाले अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था होगी. समारोह में भाग लेने के लिए गोल्डी को सरकारी नियमों के अनुसार इकोनॉमी क्लास व स्थानीय परिवहन में हवाई किराए की प्रतिपूर्ति की भी जाएगी.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार