Diwali Gift: त्योहारी सीजन में सरकारी या निजी कर्मचारियों को उम्मीद रहती है कि वो जहां सेवा दे रहे हैं वहां से कुछ बोनस मिल जाए. लगभग हर जगह ये दिया भी जाता है. केंद्र और सभी राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों का ख्याल रखते हुए इस मौके पर तय समय से पहले सैलरी जारी कर देती है. दिवाली गिफ्ट के तौर पर बोनस भी दिया जाता है. इसी कड़ी में बिहार की नीतीश सरकार ने जमीन सर्वे करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 4 से 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बढ़े हुए मानदेय का लाभ इसी वर्ष 1 अगस्त से लागू होगा. सर्वे कार्य के लिए मानदेय पर बहाल हुए 6 पदों के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है.
कितने कर्मियों को मिलेगा लाभ
नीतीश सरकार के इस अहम फैसले से राज्य में काम कर रहे करीब 14 हजार कर्मियों को लाभ होगा. यह निर्णय नए और पुराने सभी कर्मियों पर एक समान लागू होगा. सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक लाभ बिहार सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को मिला है. इनके मानदेय में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से इनकी मानदेय 55 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 65 हजार हो गई है.
बुधवार को जारी हुआ आदेश
इस प्रस्ताव पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का आदेश मिलने के बाद विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था. सचिव जय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार ने अपने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ा दिया है. अब कर्मी से उम्मीद है कि वो भी सर्वेक्षण के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समय में पूरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Jamin Registry: जमीन रजिस्ट्री के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, आधार कार्ड हुआ अनिवार्य, जानें क्या-क्या बदला