छह पंचायत के घोषित चुनाव परिणाम में पांच मुखिया पुनः अपनी सीट बचाने में सफल. अभी तक के परिणाम मे पथरहट पंचायत के निवर्तमान मुखिया मीना देवी को केवल पराजय का मुंह देखना पडा है.
धनरूआ के देवदहा पंचायत से शांति देवी मुखिया निर्वाचित, निवर्तमान मुखिया फुलवा देवी को पराजित किया.
धनरूअ के कोसुत पंचायत से निवर्तमान मुखिया बीरेन्द्र पासवान 16 मतों से विजयी
धनरूआ के सतपरसा पंचायत से निवर्तमान मुखिया लेंबु पासवान 827 मतो से विजयी
धनरूआ भाग-22 से जिला परिषद के लिये चंदन कुमार निर्वाचित
धनरूआ के सोनमई पंचायत से निवर्तमान मुखिया सरोज देवी चुनाव जीती
धनरूआ के गोविन्दपुर बौरही पंचायत से निवर्तमान मुखिया दिलीप कुमार चुनाव जीते
जहानाबाद: मांदे बिगहा पंचायत से कांति देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.
भोजपुर: विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शिला देवी जिला परिषद पद पर चुनाव हार गई हैं.
नारायणपुर जिला परिषद क्षेत्र से उषा मिश्रा(भारतेंदु मिश्रा) विजयी हुए.
पटना: खुसरुपुर की सुकरबेगचक पंचायत से अनिता देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी है.
दरभंगा के बासोपट्टी के महिनाथपुर पंचायत से भोला साह और छतौनी पंचायत से किशोर साह मुखिया बने हैं.
शेखपुरा के मेहुस पंचायत में निर्वतमान मुखिया चितरंजन कुमार को हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व मुखिया जयराम सिंह ने 296 वोट से जीत दर्ज की है.
औरंगाबाद में आज पांचवें चरण के वोट गिने जा रहे हैं. यहां के दाउदनगर प्रखंड में मुखिया पद पर संजू देवी ने जीत दर्ज की है.चौरी पंचायत से निशी कुमार की जीत हुई है.
बगहा के वाल्मीकिनगर पंचायत का परिणाम आ गया है. अमित कुमार ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद उन्हें निराश होना पड़ा जब दोबारा वोटों की गिनती हुई और मुखिया पद पर पन्नालाल साह को विजयी घोषित कर दिया गया.
प्रखंड -अकोढ़ीगोला
पंचायत-बलिगांव
पद-मुखिया
पूनम देवी-1042 मत(विजेता)
प्रिया सिंह -872 मत
लक्ष्मीपुर प्रखंड में गौरा से संतोषी देवी, मड़ैया पंचायत से शांति देवी, मटिया पंचायत से महामनी देवी, गौरा पंचायत से संतोषी देवी, चिनवेरिया पंचायत से अश्वनी कुमार मुखिया बने हैं.
प्रखंड -अकोढ़ीगोला
पंचायत -तेतराध
पद-मुखिया
श्री धर्मेन्द्र चौधरी -1935 मत (विजयी प्रत्याशी)
श्री प्रमोद कुमार- 1287 मत(निकटतम प्रतिद्वंद्वी
बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के पांचवे चरण में पड़े वोटों की गिनती के लिए दो दिन तय किये गये हैं. काउंटिंग के लिए 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर का दिन रखा गया है.
मोतिहारी में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जहां बेटा को हराकर पिता मुखिया बने हैं. पताही के सरैया गोपाल पंचायत से सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने पुत्र हरित आकाश उर्फ अंशु सिंह को हराकर मुखिया पद का चुनाव जीत लिया.
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 82.09% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मुंगेर में 49.07% वोट डाले गये. इस चरण के मतों की गिनती आज हो रही है.