20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने किया एलान- अगले साल से जनता को मिलेगा 2000 रुपए मासिक पेंशन

Bihar Politics: मंगलवार की दोपहर जन सुराज यात्रा के दौरान गोड्सरा पोखरा पर सभा को संबोधित करते हुये पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार बिहार में लालू नीतीश व मोदी की नही 2025 में जनता की सरकार बनेगी. सभा में पीके ने तीन वादा किया.

Bihar Politics: मंगलवार की दोपहर जन सुराज यात्रा के दौरान कैमूर के रामगढ़ में गोड्सरा पोखरा पर सभा को संबोधित करते हुये पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार बिहार में लालू नीतीश व मोदी की नही 2025 में जनता की सरकार बनेगी. सभा में पीके ने तीन वादा किया. उन्होंने कहा कि जब जनता का राज होगा तो हर महिला पुरुष को कम से कम 2000 रूपये मासिक पेंशन दिया जायेगा.

पी के ने क्या कहा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा बिहार में एक ऐसा भी दिन आये जब हरियाणा पंजाब गुजरात महाराष्ट्र के लोग बिहार में नौकरी व रोजगार करने आयें… तब मानेंगे कि बिहार में विकास हुआ है. आप अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए बच्चा पढ़ेगा तभी आपका जीवन सुधरेगा। अनपढ़ बच्चे डॉक्टर इंजीनियर व कलेक्टर नहीं बन सकते और नेता भी नही चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़े.

रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

हालाकि, इसमें नेताओं का भी दोष नही चुनाव के वक्त आप चार किलो अनाज 500 रुपये व दारू मुर्गा पर अपना कीमती वोट बेचते हैं, ताकि नेता का लड़का हेलीकॉप्टर से चलता रहे और आपका बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करे अब तक आपने जात-पात धर्म मजहब के नाम पर नेताओं को वोट किया, इस बार आप अपने बच्चों के लिए वोट करें। आने वाले समय में किसी भी बिहार के युवा को रोजगार के लिए दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र पलायन नहीं करने पड़ेंगे.

प्रशांत ने तीन वायदे किए

प्रशांत ने ग्रामीणों से सरकार बनने के बाद बिहार में बदलाव के तीन वायदे किये. पहला जनता का राज होते ही दो साल के अंदर जितने भी नौजवान लड़के मजदूरी व नौकरी के लिये बाहर गये हैं, सभी को बिहार में ही दस से बारह हजार रुपये के रोजगार दिये जायेंगे. दूसरा संकल्प 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सरकारी व प्राइवेट स्कूल में मुफ्त पढ़ाई के साथ कपड़े भी दिये जायेंगे, ताकि गरीब से गरीब का बच्चा भी पढ़ सके, तीसरा संकल्प गांव में सबसे दुर्दशा बूढ़े आदमी औरत की है जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है उन्हें नीतीश सरकार के महंगाई के जमाने में भी 400 रुपये पेंशन भीख स्वरूप दिया जा रहा है.

महिला पुरुष को कम से कम 2000 रूपये मासिक पेंशन

अगले बरस जब जनता का राज होगा तो हर महिला पुरुष को कम से कम 2000 रूपये मासिक पेंशन दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने सभा में बैठे ग्रामीणों को आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान की दल पार्टी के नेता के लिये नहीं बल्कि अपने बेटे के लिये इस बार मतदान करने को लेकर कई बार ग्रामीणों से हाथ उठाकर उन्हें वचनबद्घ करवाया. ग्रामीणों ने भी संकल्प लिया कि अबकी बार बिहार से बेरोजगारी, शिक्षा व पलायन रोकने के लिए जनता की सरकार का चयन करेगे.

प्रशांत किशोर का स्वागत किया गया

प्रशांत ने सभी का सम्मान करते हुये संबोधन के दौरान लोगो के बीच इशारों ही इशारों में प्रत्याशी का चयन जनता के बीच व उनके द्वारा चुने होने का संकेत दिया मंच पर पहुंचे प्रशांत किशोर का कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े फूल माला के साथ व फूलों की पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया.

वही नुआंव के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विनायक प्रसाद जायसवाल व दुर्गावती के आनंद सिंह के द्वारा माता मुंडेश्वरी की तस्वीर देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया अंबिका बिंद, समीम अहमद, कविता पासवान, रविन्द्र राम, रविन्द्र उपाध्याय, दिन बंधु यादव, सौरव पासवान, वैजन्ती राय, रौशन आरा, शेख कासिम, पप्पू जायसवाल, लियाकत खान, नसीरूदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें