Bihar Politics: राजद के एक और नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दानापुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव के खासमखास माने जाने वाले पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह राजद नेता स्वर्गीय राजकिशोर यादव के भांजे व पूर्व वार्ड पार्षद राजद नेता संजय यादव आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान संजय यादव ने कहा कि राजद में कार्यकताओं का कोई महत्व नहीं है.यदि कोई कार्यायकर्ता आवास पर मिलने लोग जाते हैं तो उनको भगा दिया जाता है. हमलोग को बहुत परेशानी होती है.
पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव की मौजूदगी में आज दानापुर के मुबारकपुर में संजय यादव ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की. इस दौरान बीजेपी के कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे. इस अवसर पर रामकृपाल यादव ने कहा,“संजय यादव के पिता बीजेपी का पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और उनका हमसे पुराना नाता है. उनके पुत्र के बीजेपी में आने से बीजेपी और मजबूत हो जाएगी.”
एक वक्त लालू के करीबी रहे रामकृपाल यादव ने कहा कि गाँव में इनके(संजय यादव) द्वारा किये गये कार्य का बखान होता है और राजद का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर इन्होंने ये बता दिया है कि राजद का वर्चस्व समाप्त हो रहा है. हर तरफ नरेंद्र मोदी के विकास की धारा बह रही है. वजह, कि लोग विकास की राह पार चलना चाहते हैं, ना की डूबती नैया पर कोई सवार होना चाहता है. रामकृपाल यादव ने कहा, “राजद डूबती नैया है जबकि बीजेपी विकास की बयार है.”
Also Read:पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा,”कैसे कह दिया कि हम लोग सनातन विरोधी हैं…”