24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी का केंद्र सरकार पर हमला, आरक्षण को लेकर मांझी-चिराग से पूछा सवाल

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपीएससी में लैटरल एंट्री के बाद अब संविधान और आरक्षण विरोधी मोदी सरकार ने कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत 368 पदों की नियुक्ति में भी एकल पद के तहत विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को समाप्त कर दिया है.

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपीएससी में लैटरल एंट्री के बाद अब संविधान और आरक्षण विरोधी मोदी सरकार ने कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत 368 पदों की नियुक्ति में भी एकल पद के तहत विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को समाप्त कर दिया है.

पूर्व डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जतायी है

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरक्षण पर आपत्ति जतायी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया है कि यूपीएससी में लेटरल एंट्री के बाद अब संविधान और आरक्षण विरोधी मोदी सरकार ने कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत विज्ञापित 368 पदों की नियुक्ति में भी एकल पद के तहत विज्ञापन प्रकाशित कर और यह लिखकर कि सभी रिक्तियां अनारक्षित हैं (All the Vacancies are un-reserved) दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को खत्म कर दिया है।

Also Read: मुजफ्फरपुर में फर्जी दरोगा की चालाकी नाकाम, चालान काटते समय गिरफ्तार

उन्होंने RSS पर भी तंज कसा

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि आरएसएस कथित नकली ओबीसी प्रधानमंत्री और अप्रभावी ओबीसी कृषि मंत्री के हाथों अब कृषि विभाग की नियुक्तियों में भी आरक्षण समाप्त करवा रहा है. इसके बाद उन्होंने बोला क्या नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी दलित-पिछड़ों की इस हकमारी के विरुद्ध कुछ बोलेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें