20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: किसानों के भारत बंद को महागठबंधन का समर्थन,जातिगत जनगणना पर केंद्र के फैसले पर भड़के तेजस्वी

किसानों के 27 सितंबर के भारत बंद को महागठबंधन का भी समर्थन मिल गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर किया है कि जाति जनगणना नहीं कराएगी. राजद ने इसका विरोध करते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसा है.

किसानों के 27 सितंबर के भारत बंद को महागठबंधन का भी समर्थन मिल गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर किया है कि जाति जनगणना नहीं कराएगी.

राजद ने इसका विरोध करते हुए शुक्रवार को महागठबंधन एक तमाम दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक दस सर्कुलर स्थिति राबड़ी देवी आवास पर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा है कि इसबार जातिगत जनगणना नहीं होगी. इससे साफ है कि केंद्र में बैठी आरएसएस विचारधारा वाले जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते है.

तेजस्वी ने कहा कि “जातिगत जनगणना होने से यह भी पता चलेगा कि आरक्षण में जिन जातियों को लाना है और किन जातियों को नहीं लाना है. देश भर में 80-90 फीसदी लोग चाहते हैं कि उनकी गिनती हो. इसलिए मैं देश भर में अपने जितने भी सहयोगी दल हैं. जातिगत जनगणना को लेकर हम उन्हें पत्र लिखेंगे. केंद्र में इतने सारे ओबीसी मंत्री बनाने का दावा हो रहा है. वे सभी कहां हैं. बिहार में 40 में से 39 सांसद जीत गए हैं, वे क्या कर रहे हैं?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें