15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी में कर रहे गड़बड़झाला, जांच में धराए तो अब सर्विस पर पड़ेगा असर

Bihar Teacher News: बिहार के कई शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में सिस्टम को गच्चा दे रहे हैं. अब शिक्षा विभाग की कार्रवाई से उनकी सर्विस पर ही असर पड़ने वाला है. जानिए क्या है तैयारी...

बिहार में सरकारी शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य की गयी है लेकिन कई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम को भी गच्चा दे रहे हैं. हाजिरी के लिए एक ही फोटो को कई बार अपलोड करने की भी बात सामने आई है. वहीं हाजिरी बनाने में गड़बड़झाला करने के लिए कई शिक्षक अलग-अलग तरकीब निकाल रहे हैं जिसकी भनक शिक्षा विभाग को लग चुकी है और अब उन शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यही नहीं, अब इन शिक्षकों पर सख्ती नहीं हुई तो निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई होगी. उन्हें सेवा मुक्त करने का भी एक्शन विभाग के द्वारा लिया जा सकता है.

ऑनलाइन हाजिरी बनाने में हो रही गड़बड़ी

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो शिक्षकों की रोजाना की ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी करें. स्कूल में आने और स्कूल से जाने के दौरान शिक्षक अपनी जिन तस्वीरों को एप पर अपलोड कर रहे हैं उसकी जांच करें. दरअसल, शिक्षा विभाग ने पाया है कि कुछ शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में धोखाधड़ी कर रहे हैं. एक ही फोटो को बार-बार कई दिनों तक वो अपलोड कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ शिक्षक तो पहले खींची गयी तस्वीर को ही चिपका रहे हैं और आंख में धूल झोंक कर अपनी हाजिरी बना रहे हैं. इन शिक्षकों पर अब विभाग पैनी नजर रखेगा.

ALSO READ: ‘बच्ची कहां है…?’ पटना में मासूम को अगवा करने वाले स्मैकिया का हुआ नार्को टेस्ट, पूछे गए ये सवाल…

खतरे में पड़ सकती है अधिकारियों की नौकरी

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर ये हिदायत दी है कि वो अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करके पाये जाने वाली गड़बड़ी फौरन विभाग को बताएं. अगर वो इसकी सूचना नहीं देंगे तो ये मान लिया जाएगा कि इस आंखमिचौली खेल में उनकी भी मिलीभगत है. ऐसे निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के खिलाफ ना केवल दंडात्मक कार्रवाई होगी बल्कि जरूरत पड़ी तो उनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है.

शिक्षकों को क्या मिली चेतावनी?

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को भी चेताया है और कहा है कि वो अपनी दैनिक ऑनलाइन हाजिरी बनाने में कोई छेड़छाड़ नहीं करें. दैनिक उपस्थिति बनाने में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनकी सेवा पुस्तिका में ये जोड़ दिया जाएगा. बता दें कि विभाग के पास रोजाना के फोटो संबंधी डाटा जमा हैं और वह ऐसे मामलों की जांच कभी भी कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें