19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: केके पाठक के अंदाज में दिखे एस सिद्धार्थ, वीडियो कॉल कर शिक्षक से पूछा- क्यों हैं क्लास के बाहर

Bihar Teacher: अपर मुख्य सचिव ने अपने दफ्तर से एक स्कूल के शिक्षक को सीधा वीडियो कॉल कर दिया. वहां चल रही पढ़ाई-लिखाई के बारे में विस्तृत तरी के से जानकारी ली.

Bihar Teacher: पटना. सावधान! ACS सिद्धार्थ रोज 10 स्कूलों के शिक्षकों को करेंगे वीडियो कॉल, मोबाइल नंबर जान लीजिए…किसी भी शिक्षकों को स्कूल टाइम में कभी भी कॉल जा सकता है..गुरुवार को ऐसा ही एक कॉल पश्चिमी चंपारण के एक स्कूल टीचर को गया. अपर मुख्य सचिव ने अपने दफ्तर से एक स्कूल के शिक्षक को सीधा वीडियो कॉल कर दिया. वहां चल रही पढ़ाई-लिखाई के बारे में विस्तृत तरी के से जानकारी ली.

चंपारण के एक स्कूल में किया फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, एस सिद्धार्थ ने पश्चिम चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीतहा में एक शिक्षक को वीडियो कॉल किया. अपर मुख्य सचिव का वीडियो कॉल उठाने वाले शिक्षक का नाम इमाम कौसर बताया जा रहा है. इसके बाद एस सिद्धार्थ ने शिक्षक से कई प्रकार की जानकारी ली. अपर मुख्य सचिव स्कूल के टीचर से पूछा हैं कि इमाम कौसर
कौन हैं. इसपर फोन उठानेवाले ने कहा, “मेरा नाम है.” इसके बाद सचिव ने पूछा कि अब्दुल वहाब अंसारी कहां हैं. इसपर इमाम कौसर ने कहा कि वो क्लास ले रहे हैं.

क्लास के बाहर देख पूछा सवाल

एस सिद्धार्थ इमाम कौसर से कहते हैं कि वो फोन अब्दुल वहाब अंसारी की कक्षा में ले जाएं. लेकिन इसके बाद तुरंत सचिव ने इमाम कौसर से पूछ लिया कि आप बाहर क्या कर रहे है…फिर टीचर जवाब देते हैं कि वो बाहर नहीं थे क्लास में ही थे औऱ उनका फोन आने पर बाहर आए हैं. इसके बाद अपर मुख्य सचिव उन्हें अब्दुल वहाब अंसारी को फोन देने के लिए कहा.

बच्चों को लेकर ली ये जानकारी

एस सिद्धार्थ ने इसके बाद अब्दुल वहाब अंसारी से पूछा कि आज क्लास में कितने बच्चे आए हैं. टीचर ने जवाब दिया कि 28 बच्चे आए हैं. एस सिद्धार्थ ने पूछा कि यह कौन क्लास है. इसपर टीचर ने कहा कि यह छठी कक्षा है. इसके बाद एस सिद्धार्थ ने अब्दुल वहाब अंसारी से कहा कि वो कैमरे से छात्रों को दिखाएं. क्लास में छात्राओं की संख्या ज्यादा देख एस सिद्धार्थ ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है.

स्कूल मरम्मत को लेकर पूछा ये सवाल

इसके बाद एस सिद्धार्थ ने पूछा कि स्कूल की मरम्मत क्यों नहीं हुई अभी तक. इसपर शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी ने कहा कि यह तो हेडमास्टर साहब बताएंगे. एस सिद्धार्थ ने तुरंत पूछ लिया कि कहां हैं हेडमास्टर. इसके बाद फोन लेकर हेडमास्टर ने एस सिद्धार्थ को जानकारी दी कि स्कूल के फर्श की मरम्मत हुई है. इसपर एस सिद्धर्थ ने कहा कि छत की मरम्मत अब तक क्यों नहीं हुई. रंग-रोगन का काम भी नहीं हुआ है. ये सब जल्दी कराइये.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें