22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बताया किन्हें मिलेगी वरीयता

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी पर बड़ा अपडेट आया है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मसले पर लगातार मंथन जारी है.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. बीते कई महीनों ने राज्य में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. बीते लगभग 90 दिनों से शिक्षक स्थानान्तरण पॉलिसी का इंतजार कर रहे हैं. अब इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपडेट दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की नीति को बहुत जल्द हमलोग मंजूरी दे देंगे. बता दें कि ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला विभागीय स्तर पर होता है. इस नीति के लागू होते ही उन शिक्षकों को फायदा होगा, जो पति-पत्नी शिक्षक हैं या कोई टीचर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है.

दिव्यांग शिक्षकों को भी मिलेगा फायदा

बताया जा रहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग नीति में दिव्यांग शिक्षकों, किसी खतरनाक रोग से पीड़ित शिक्षक, महिला शिक्षक और शिक्षक दंपत्ति से जुड़े आवेदन को विशेष वरीयता दी जाएगी. बता दें कि बिहार के वर्तमान में कई स्कूलों में पति-पत्नी शिक्षक हैं जो एक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ऐसे हजारों मामले हैं जिसमें पति-पत्नी अलग-अलग पोस्टेड हैं. इसके अलावा दिव्यांग और गंभीर बीमारी से जूझ रहे स्कूल शिक्षक इस ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार कर रहे हा. ऐसे में अब जब कहा जा रहा है कि जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री के बयान से शिक्षकों में एक आस जगी है.

2025 में एनडीए की वापसी

शिक्षा मंत्री ने मीडिया के सवाल पर कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एक बार फिर से वापसी होगी. सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में विगत 19 वर्षों में बिहार में विकास का नया मानक स्थापित हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Good News: दुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम मजदूरी दर में हुआ इजाफा

Driving License पर बड़ा अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने पर होगी कार्रवाई, जानें घर बैठे अपडेट करने का प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें