संवाददाता, पटना बिहार के विकास, प्रगति और नवाचार पर केंद्रित छठा बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव 14-15 नवंबर को होटल मौर्या में बिहार टाइम्स की ओर से बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रूबन हॉस्पिटल्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे. इसकी जानकारी बिहार चैंबर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य बिहार के विकास, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा करना और नये विचारों को प्रोत्साहित करना है. इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश- विदेश की 45 हस्ती भाग लेंगे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में परचम लहराया है. कॉन्क्लेव के को-ओर्डिनेटर अजय कुमार ने बताया कि इसका आयोजन पिछले कुछ वर्षों से राज्य में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रमुख मुद्दों पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है